Move to Jagran APP

पश्चिम बंगालः 12वीं में हुगली जिले का परचम लहराया, प्रथम, द्वितीय व तृतीय इसी जिले से

12वीं के नतीजे में इस बार हुगली जिले का परचम लहराया है। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर इसी जिले के छात्र हैं।

By Preeti jhaEdited By: Published: Tue, 30 May 2017 10:54 AM (IST)Updated: Tue, 30 May 2017 05:28 PM (IST)
पश्चिम बंगालः 12वीं में हुगली जिले का परचम लहराया, प्रथम, द्वितीय व तृतीय इसी जिले से
पश्चिम बंगालः 12वीं में हुगली जिले का परचम लहराया, प्रथम, द्वितीय व तृतीय इसी जिले से

कोलकाता, जेएनएन। पश्चिम बंगाल में उच्च माध्यमिक के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं। माध्यमिक की तरह उच्च माध्यमिक में भी इस बार जिलों ने बाजी मार ली है। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर जिले के ही छात्र रहे।

loksabha election banner

12वीं के नतीजे में इस बार हुगली जिले का परचम लहराया है। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर इसी जिले के छात्र हैं। इस वर्ष  उच्च माध्यमिक में हुगली जिले का छात्र अचिष्मान पाणिग्रही प्रथम रहा। उसे 99.2 प्रतिशत अंक मिले हैं। दूसरे स्थान पर भी हुगली जिले का छात्र मयंक चट्टोपाध्याय रहा। उसे 98.4 प्रतिशत अंक मिले हैं। हालांकि दूसरे स्थान पर नरेंद्रपुर के का छात्र उपमन्यु चक्रवर्ती भी रहा। उसे भी 98.4 प्रतिशत अंक मिले हैं।

तीसरे स्थान पर भी हुगली जिले का ही छात्र शुभम सिंह रहा। उसे 97.8 प्रतिशत अंक मिले हैं। हालांकि तीसरे स्थान पर बाकुड़ा जिले का छात्र सुरजीत लोहार ने भी अपना स्थान बनाया है। उसे भी 97.3 प्रतिशत अंक मिले हैं।

दूसरी ओर, लड़कियों में मंजिष्ठा साहा प्रथम रही। उसे 96.8 प्रतिशत अंक मिले हैं। इस वर्ष पास की सफलता के प्रतिशत के मामले में पूर्व मेदिनीपुर जिला अव्वल रहा। कोलकाता के छात्र इस बार भी जिलों के छात्रों को टक्कर नहीं दे पाए।

इस वर्ष पास का प्रतिशत 84.20 रहा। पिछले साल के मुकाबले इसमें 0.55 प्रतिशत का  इजाफा हुआ। लड़कियों के पास  प्रतिशत में एक प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। इस वर्ष पास की सफलता के प्रतिशत के मामले में पूर्व मेदिनीपुर जिला अव्वल रहा।⁠

परीक्षा परिणाम पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा जागरण जोश डॉट कॉम पर भी देख सकेंगे।

माध्यमिक में आसनसोल उषाग्रम ब्वायज के सौमिक दत्ता और ओल्ड स्टेशन स्कूल के रोहित सिन्हा को राज्य में पांचवा स्थान मिला है।

मोबाइल पर नतीजे जानने के लिए डब्ल्यूबी 12 स्पेस अपना रोल नंबर लिखकर 56263 पर एसएमएस करना होगा।

उल्लेखनीय है कि इस साल 15 मार्च से 29 मार्च तक उच्च माध्यमिक परीक्षा हुई थी। इस बार करीब आठ लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है। छात्राओं की संख्या छात्रों की तुलना में करीब 500 अधिक है। पिछले साल सात लाख 79 हजार 453 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 83.5 फीसद छात्र पास हुए थे।

छात्र इस लिंक  पर क्लिक कर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं

इस आसान तरीके से देखें अपना रिजल्‍ट

पिछले साल की तुलना में पश्‍चिम बंगाल बोर्ड ने इस साल रिजल्‍ट देखने की प्रक्रिया को आसान और सरल कर दिया है। अब छात्र छात्रा इसकी पार्टनर वेबसाइट के जरिए आसानी से रिजल्‍ट देख सकते हैं।

• सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं।

• इसके बाद क्रमांक संख्‍या और जन्‍म तिथि जैसे आवश्‍यक विवरण डालें

• अंत में सबमिट बटन क्‍लिक करें

इतना करते ही आपके सामने आपका रिजल्‍ट आ जाएगा। वेबसाइट से अपने मार्क शीट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

पश्चिम बंगाल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.