कोलकाता, [जेएनएन] भारी बारिश से राज्य के दक्षिणी जिलों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के साथ तेज हवाओं ने परेशानी दोगुनी कर दी है। बड़ी संख्या में पेड़ उखड़ गये हैं। कच्चे मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। कोलकाता-हावड़ा में जल जमाव की समस्या देखी जा रही है। पश्चिम बंगाल में भारी बारिश ने हावड़ा के उदयनारायणपुर के 5 गांवों में बाढ़ की हालात है।
उधर, फेरी घाट टूटने पश्चिम वर्धमान व नदिया के बीच जल मार्ग संबंध विच्छिन्न हो गए हैं हजारों लोगों की परेशानियां बढ़ गई है । झारखंड द्वारा भारी मात्रा में जल छोड़ने के कारण अजय नदी उफान पर है। यह खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इसके कारण आज पश्चिम वर्धमान के कटवा में फेरी घाट टूट गया। इसके कारण पश्चिम बर्धमान तथा नदिया के बीच जलमार्ग विच्छिन्न हो गया है। इससे हजारों लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। वहीं दूसरी ओर झारखंड से बड़ी मात्रा में जल छोड़ने के कारण बीरभूम तथा हावड़ा के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं तथा बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
West Bengal: Heavy rain triggered flood in 5 villages of Howrah's Udaynarayanpur pic.twitter.com/ckyAqRkRkv
— ANI (@ANI) October 12, 2017
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप