Move to Jagran APP

गंगासागर मेले को लेकर बंगाल में जबर्दस्त तैयारी, तैयार किया गया है कोविड मैनेजमेंट प्लान

Gangasagar mela Great preparations गंगासागर मेले को कंटेनमेंट जोन घोषित करने को कलकत्ता हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका के बीच दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन ने वहां तीर्थयात्रियों के लिए कोरोना से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का दावा किया है।

By Vijay KumarEdited By: Published: Wed, 06 Jan 2021 06:12 PM (IST)Updated: Wed, 06 Jan 2021 06:12 PM (IST)
गंगासागर मेले को लेकर बंगाल में जबर्दस्त तैयारी, तैयार किया गया है कोविड मैनेजमेंट प्लान
गंगासागर मेले को लेकर बंगाल में जबर्दस्त तैयारी

विशाल श्रेष्ठ, कोलकाता : गंगासागर मेले को 'कंटेनमेंट जोन' घोषित करने को कलकत्ता हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका के बीच दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन ने वहां तीर्थयात्रियों के लिए कोरोना से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का दावा किया है। जिलाधिकारी डॉ. पी. उलागानाथन ने बताया कि गंगासागर मेले के लिए कोविड मैनेजमेंट प्लान तैयार किया गया है। देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए छह कोविड अस्पतालों की व्यवस्था की गई है, जिनमें कुल 600 बेड होंगे। कुल 615 बेड वाले आठ सेफ होम भी खोले गए हैं। इसी तरह 11 क्वारंटाइन सेंटर तैयार किए गए हैं, जहां कुल 645 बेड होंगे। सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों के लिए कुल 116 बेड वाले पांच पृथक वार्ड भी होंगे। इसके साथ ही कुल 203 बेड वाले छह वेलनेस सेंटर भी खोले जा रहे हैं।

loksabha election banner

जिलाधिकारी ने आगे कहा कि गंगासागर के 13 प्रवेश केंद्रों पर तीर्थयात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी। निगेटिव पाए जाने पर उन्हें सेफ बैंड दिया जाएगा। जिन लोगों को कोरोना संक्रमित अथवा संदिग्ध पाया जाएगा, उन्हें तुरंत अलग एंबुलेंस से निकटवर्ती कोविड अस्पताल अथवा सेफ होम ले जाया जाएगा। 'कोविड वाच नामक एप भी शुरू किया जा रहा है। जिन लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा, उन सबका पूरा ब्योरा इस एप में उपलब्ध होगा। किसी भी तबीयत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोलकाता ले जाने को तीन वाटर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही एयर एंबुलेंस के रूप में हेलीकाप्टर भी होंगे। गंगासागर में कोरोना से किसी की मौत होने पर उन्हें जलाने या दफनाने के लिए छह डेडिकेटेड शवदाह केंद्र व कब्रगाह होंगे। 

जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से पांच लाख मास्क तैयार किए गए हैं, जिन्हें विभिन्न गैरसरकारी संगठनों, पुलिस और सिविक वोलेंटियर के माध्यम से गंगासागर आने वालों में वितरित किया जाएगा। बिना मास्क के किसी को भी बस या लांच में चढऩे नहीं दिया जाएगा।

इस बार रेलवे से तीर्थयात्रियों के लिए पिछले बार की तुलना में 25 फीसद अधिक ट्रेनों की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया है। भीड़ पर नजर रखने के लिए गंगासागर मेला परिसर के आसमान में 200 से ज्यादा ड्रोन मंडराएंगे। मेला परिसर में एक हजार से भी ज्यादा क्लोज सर्किट टीवी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.