Move to Jagran APP

दिल्ली में मिष्टी और राज्य में गाली नहीं चलेगी : गोगोई

पश्चिम बंगाल राज्य कांग्रेस प्रभारी गौरव गोगोई ने तृणमूल कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि दिल्ली में मिष्टी और राज्य में गाली वाली नीति नहीं चलेगी।

By Edited By: Published: Wed, 12 Dec 2018 07:14 PM (IST)Updated: Thu, 13 Dec 2018 12:39 PM (IST)
दिल्ली में मिष्टी और राज्य में गाली नहीं चलेगी : गोगोई
दिल्ली में मिष्टी और राज्य में गाली नहीं चलेगी : गोगोई
कोलकाता [जागरण संवाददाता]। कांग्रेस सांसद सह पश्चिम बंगाल केप्रभारी गौरव गोगोई ने कहा कि दिल्ली में मिष्टी और राज्य में गाली की राजनीति नहीं चलेगी। गोगोई पांच राज्यों में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन व तीन राज्यों में मिले बहुमत से उत्साहित बंगाल कांग्रेस की ओर से बुधवार को महानगर स्थित रानी रासमणि एवेन्यू में विजय सभा को संबोधित कर रहे थे।
गोगोई ने कहा कि इस जीत का श्रेय पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को जाता है, जिन्होंने लोगों की पीड़ा को समझा और गांवों का दौरा कर उनकी समस्याओं को सुना। जनता ने कांग्रेस को चुना है और हम उनकी आशाओं के अनुरूप खरा उतरने की कोशिश करेंगे। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हम सरकार बनाने जा रहे हैं। राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पर प्रहार करते हुए कहा कि दिल्ली में मिष्टी और राज्य में गाली वाली नीति नहीं चलेगी। दीदी भी कांग्रेस की ताकत को देख भयग्रस्त हैं। उन्हें समझ में आ जाना चाहिए कि बंगाल और दिल्ली की कांग्रेस अलग-अलग नहीं है।
इतना ही नहीं, आगामी लोकसभा चुनाव में आरएसएस और बीजेपी को जनता दरकिनार कर राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को अपना समर्थन देकर राहुल गांधी को अपना प्रधानमंत्री चुनेगी और आरएसएस और बीजेपी को धक्का मार कर हटाएगी। इसके इतर उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा को बंगाल शेर कह संबोधित किया।
वहीं राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस विधायक अब्दुल मन्नान ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री क्या बता सकती हैं कि उन्होंने कितने मुसलमानों को रोजगार दिया है। छलने की सियासत को जनता खूब समझती है। जिस तरह से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जनता ने बीजेपी को नकार दिया, उसी तरह दीदी को भी जनता जवाब देगी। आखिर में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर दूसरे दलों में गए कांग्रेस के नेताओं को वापस लौटने की अपील की। वहीं इस दौरान सभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, पूर्व सांसद दीपा दास मुशी समेत अन्य नेताजन उपस्थित थे। बंगाल कांग्रेस साइन बोर्ड नहीं - सोमेन मित्रा बंगाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां मौजूद भीड़ ही हमारी शक्ति है और हमने अपनी शक्ति बढ़ानी होगी। अगर कोई यह सोच रहा है कि बंगाल कांग्रेस महज साइन बोर्ड है तो उसकी सोच गलत है।
पांच राज्यों में से तीन राज्यों में जिस तरीके से जनता ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है उससे यह साफ हो गया है कि आज भी लोग कांग्रेस और राहुल गांधी में देश का भविष्य दे रहे हैं। जीत के बाद राहुल गांधी ने 56 इंच का सीना नहीं दिखाया, बल्कि गणतंत्र की बात की। हम गणतंत्र में आस्था रखते हैं। खैर, मोदी के अच्छे दिन तो सब देख ही रहे हैं। मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत की बात कही थी लेकिन हम बीजेपी मुक्त भारतवर्ष नहीं चाहते हैं। इसके इतर उन्होंने आगामी दिनों में जिला स्तर पर आंदोलन की बात कही।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.