Move to Jagran APP

Coronavirus: मनमानी पर कोलकाता के 6 नामी अस्पतालों को आयोग ने जारी किया नोटिस

मनमानी पर कोलकाता के 6 नामी अस्पतालों को आयोग ने जारी किया नोटिस स्वास्थ्य आयोग के निर्देशों का पालन नहीं करने के मामले की जा रही है कार्रवाई।

By Preeti jhaEdited By: Published: Sat, 05 Sep 2020 08:06 AM (IST)Updated: Sat, 05 Sep 2020 08:06 AM (IST)
Coronavirus: मनमानी पर कोलकाता के 6 नामी अस्पतालों को आयोग ने जारी किया नोटिस
Coronavirus: मनमानी पर कोलकाता के 6 नामी अस्पतालों को आयोग ने जारी किया नोटिस

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। राज्य सरकार द्वारा बनाए गए स्वास्थ्य नियामक आयोग ने निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस उपचार की लागत पर अंकुश लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है। परंतु, देखा जा रही है कि निजी अस्पतालों की मनमानी जारी है। आयोग के दिशा-निर्देश का सही से पालन नहीं करने को लेकर महानगर छह प्रमुख निजी अस्पतालों को नोटिस जारी कर दिया है।

loksabha election banner

हेल्थ रेगुलेटरी कमीशन के चेयरमैन पूर्व जस्टिस असीम कुमार बंद्योपाध्याय ने कहा कि जो भी अस्पताल हमारी सलाह का पालन नहीं करते हैं, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन सभी अस्पतालों से 25 सितंबर तक नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। जस्टिस बंद्योपाध्याय ने संकेत दिया कि यदि नियमों का पालन नहीं किया गया है तो आयोग कठोर निर्णय लेगा।

दिशा-निर्देश देने के बाद उस पर अमल नहीं हो रहा है, ऐसे कई शिकायतें मिली हैं। खबर मिलने पर आयोग ने छह अस्पतालों के खिलाफ स्वतः प्रेरित मामला दायर किया है। आयोग ने लागत को सूचीबद्ध करने के लिए 14 दिन पहले प्रत्येक निजी अस्पताल को निर्देश दिया था।

बंगाल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1.74 लाख के पार, 23,654 एक्टिव केस

-कोलकाता : बंगाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 2978 नए मामले आए एवं 58 लोगों की मौत हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,74,659 हो गया है जिनमें 23,654 एक्टिव केस है।

वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़कर 3452 हो गई है। दूसरी ओर, पिछले 24 घंटे में 3305 मरीजों को छुट्टी भी दी गई है। इसके बाद राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 1 लाख 47 हजार 553 हो गया है। रिकवरी रेट बढ़कर 84.48 फीसद हो गया है, जो एक दिन पहले 84.02 फीसद था। वहीं, पिछले 24 घंटे में जो 58 मौतें हुई है उनमें कोलकाता में सर्वाधिक 17, उत्तर 24 परगना में 14, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में 5- 5 मरीज की मौत हुई है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है एवं मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। एक दिन पहले गुरुवार को भी 2984 नए मामले आए थे एवं 55 मौतें हुई थी। बुधवार को भी 2976 नए मामले आए थे एवं 56 मौतें हुई थी। मंगलवार को 2943 नए मामले आए थे वह 55 मौतें हुई थी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.