Move to Jagran APP

संदेशखाली में CBI का छापा, शाहजहां शेख पर अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गिरोह से संबंध होने का संदेह

सीबीआइ को शाहजहां ( Sandesh Khali Violence ) के अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गिरोह से संबंध होने का संदेह है। सीबीआइ पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शाहजहां हथियारों की तस्करी से तो नहीं जुड़ा था? इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे बंगाल की छवि खराब करने की साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि हथियारों को खुद से लाकर वहां रखा गया हो।

By Jagran News Edited By: Nidhi Avinash Published: Sat, 27 Apr 2024 11:02 PM (IST)Updated: Sat, 27 Apr 2024 11:02 PM (IST)
शाहजहां शेख पर अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गिरोह से संबंध होने का संदेह (Image: ANI)

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल के संदेशखाली में एक घर से तलाशी के दौरान विदेशी हथियारों और भारी मात्रा में बमों की बरामदगी की घटना में सीबीआइ को शाहजहां शेख के अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गिरोह से संबंध होने का संदेह है।

loksabha election banner

सूत्रों के मुताबिक बरामद अमेरिकी हथियारों की खुले बाजार में खरीद-फरोख्त नहीं होती है। आयात-निर्यात भी वैध नहीं है। इनकी नीलामी होती है। एक-एक रिवाल्वर की कीमत 10 लाख रुपये तक होती है। सीबीआइ पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शाहजहां हथियारों की तस्करी से तो नहीं जुड़ा था?

बंगाल की छवि खराब करने की साजिश

इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे बंगाल की छवि खराब करने की साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि हथियारों को खुद से लाकर वहां रखा गया हो। बंगाल में चाकलेट बम भी फटता है तो एनआइए, सीबीआइ और एनएसजी को भेज दिया जाता है।

तृणमूल ने चुनाव के दौरान तलाशी को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है। दूसरी तरफ आयोग ने हथियारों की बरामदगी मामले में सीबीआइ से रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि सीबीआइ ने शुक्रवार को संदेशखाली में शाहजहां के करीबी के घर पर तलाशी के दौरान 348 राउंड गोलियां, चार अत्याधुनिक विदेशी व तीन देशी आग्नेयास्त्र, बम बनाने के मसाले समेत कई बम बरामद किए थे।

बांग्लादेश के जरिए हथियारों की तस्करी

बाद में एनएसजी के बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटकों को निष्कि्रय कर दिया। जांचकर्ताओं का मानना है कि बांग्लादेश के जरिए हथियारों की तस्करी हुई है। इधर इस घटना की एनआइए भी जांच कर सकती है। तलाशी के दौरान सीबीआइ को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज, शाहजहां के पहचान पत्र, कारतूसों का बिल (कोलकाता की दुकान से खरीदा गया था) भी मिले हैं। 

यह भी पढ़ें: बंगाल में भाजपा नेता के भाई के घर पर विस्फोट से गरमाई सियासत, हमले में महिला जख्मी; TMC पर लगा आरोप

यह भी पढ़ें: Mamata Banerjee Injured: ममता बनर्जी फिर हुईं चोटिल, दुर्गापुर में हेलीकॉप्टर में चढ़ते वक्त लड़खड़ाकर गिरीं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.