BSF ने बांग्लादेशी महिला के जूतों से 21 लाख का सोना किया जब्त, यात्री टर्मिनल पर तस्कर को किया गिरफ्तार
अधिकारियों ने बताया कि जवानों ने संदिग्ध महिला को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान उसके दोनों जूतों से तीन सोने के बिस्कुट निकले। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। महिला यात्री की पहचान आफीरान (53) जिला- शरीयतपुर बांग्लादेश के रूप में हुई है।