बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी को नाकाम कर 30 वन्य पक्षियों को बचाया
सीमा चौकी तराली 112वीं वाहिनी सेक्टर कोलकाता के जवानों ने विशेष अभियान चलाया। तस्कर इन सभी पक्षियों को एक प्लास्टिक की बोरी में डालकर सीमा पर लगी तारबंदी के ऊपर से फेंक कर पार करने की फिराक में थे।