Bengal: BSF ने बांग्लादेश सीमा से दुर्लभ प्रजाति के चार जीवों को तस्करी से बचाया, भारत में भेजने की थी तैयारी

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने नदिया जिले में बांग्लादेश सीमा के पास तस्करों के मंसूबे नाकाम करते हुए दुर्लभ प्रजाति के चार जीवों को तस्करी से बचाया है। इन ऊदबिलाव को तस्कर बांग्लादेश से भारत में तस्करी का प्रयास कर रहा था। File Photo