International Border : बीएसएफ ने बांग्लादेश से तस्करी की जा रही 221 वन्य पक्षियों को तस्करों के चंगुल से बचाया
नदिया जिले की सीमा से होकर की जा रही थी तस्करी। पहली घटना 84वीं वाहिनी की सीमा चौकी बेताई इलाके की है जहां के जवानों ने देर रात 1.50 बजे 128 वन्य पक्षियों को तस्करी से बचाया जिन्हें तस्कर लोहे के पिंजरों में भरकर बांग्लादेश से भारत ला रहे थे।