Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal: बामर लारी का अगले तीन साल में 3,000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य

    By JagranEdited By: PRITI JHA
    Updated: Wed, 28 Sep 2022 09:57 AM (IST)

    लाजिस्टिक्स कारोबार से 1500 करोड़ रुपये आने की उम्मीद। बामर लारी विभिन्न कारोबार से जुड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है। कंपनी अध्यक्ष ने कहा कि कोविड के कारण यात्रा और अवकाश से जुड़ा क्षेत्र काफी प्रभावित हुआ। इससे वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी को 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

    Hero Image
    कोलकाता में बामर लारी के एजीएम के मौके पर कंपनी के शीर्ष अधिकारीगण। स्त्रोत :: बामर लारी

    जागरण संवाददाता, कोलकाता। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बामर लारी एंड कंपनी लिमिटेड को अगले दो से तीन साल में 3,000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने की उम्मीद है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी के मुताबिक, कंपनी को इस अवधि में 1,500 करोड़ रुपये लाजिस्टिक्स कारोबार क्षेत्र से आने की उम्मीद है। बामर लारी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ए. रत्न शेखर ने यहां कंपनी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के बाद संवाददाताओं से कहा कि कंपनी की कोलकाता में अपने भंडारण क्षमता को बढ़ाने की योजना है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी कोलकाता, अहमदाबाद और चेन्नई में तीन और गोदाम स्थापित करने की योजना बना रही है।

    शेखर ने कहा कि बामर लारी बंगाल सरकार के उद्योग विभाग के साथ कोलकाता के पास डानकुनी के करीब एक और गोदाम स्थापित करने के लिए बातचीत कर रही है। शेखर ने कहा, हमारा अगले तीन साल में 3,000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य है। इसमें से 1,500 करोड़ रुपये लाजिस्टिक्स कारोबार से आने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी का एक एकीकृत लाजिस्टिक्स सेवा प्रदाता बनने का इरादा है।

    गौरतलब है कि बामर लारी विभिन्न कारोबार से जुड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है। कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रत्न शेखर ने कहा कि कोविड -19 महामारी के कारण, यात्रा और अवकाश से जुड़ा क्षेत्र काफी प्रभावित हुआ। इससे वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी को 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

    शेखर ने कहा कि महामारी के कम होने के साथ उम्मीद की जा रही है कि 2024 तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बुकिंग के मामले में गतिविधियां बढ़ेंगी।

    उल्लेखनीय है कि कंपनी इंडस्ट्रियल ग्रीस, स्पेशिएलिटी लुब्रिकेंट्स, कारपोरेट ट्रेवल, लाजिस्टिक्स सर्विसेज, लेदर केमिकल्स और रिफायनरी एंड आयल फील्ड सर्विसेज के कारोबार में भी है।इस कंपनी की स्थापना साल 1867 में हुई थी, जिसका मुख्यालय कोलकाता में ही है।