Kolkata: सागरदिघी हार के बाद अब ममता बनर्जी ने रब्बानी से अल्पसंख्यक विभाग लिया अपने हाथों में

राज्य में 2011 के बाद से मुस्लिम वोट कुल मिलाकर तृणमूल के पास रहे। लेकिन सत्ता पक्ष के नेताओं को सागरदिघी जैसे प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों में मिली हार में अशुभ संकेत नजर आ रहे हैं। विपक्षी खेमा दावा कर रहा है कि अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जा रहा है।