कोलकाता, एजेंसी। दुर्गापुर में दो बच्चों सहित दंपत्ति की रहस्यमय मौत से पूरे शहर में कोहराम मच गया है।पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के औद्योगिक नगर दुर्गापुर स्थित उनके आवास से रविवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव रहस्यमय परिस्थितियों में बरामद किए गए।
मृतकों की पहचान, अमित मंडल (36), उनकी पत्नी रूपा मंडल (27) और दो बच्चे निमित मंडल (7) और निशिता मंडल (1) का शव मिला है।
जहां अमित मंडल का शव उनके बेडरूम में छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया, वहीं अन्य तीन के शव कमरे के फर्श पर पाए गए। स्थानीय पुलिस सूत्रों ने कहा कि पूरी संभावना है कि अमित मंडल ने पहले अपनी पत्नी और बच्चों को जहर दिया और फिर खुद को फांसी लगा ली। मौके से अमित मंडल के मायके वालों को जिम्मेदार ठहराने वाला वाट्सएप संदेश वाला एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
वॉट्सऐप पर भेजा मैसेज
पुलिस ने व्हाट्सएप संदेश के आधार पर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। हालांकि, रूपा मंडल के चचेरे भाई सुदीप्त घोष ने पुलिस को सूचित किया है कि यह सुनियोजित हत्या का मामला है जिसमें अमित मंडल की मां और कुछ सदस्य शामिल हैं। अमित मोंडल के मायके के परिवार की।
पुलिस ने शुरू की जांच
स्थानीय लोगों का आरोप है कि हत्या के पीछे अमित के चचेरे भाई का हाथ है। वह अमित के फोन पर धमकी भरे संदेश भेजता था। हालांकि, यह हत्या है या आत्महत्या, पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।