Move to Jagran APP

भारी बारिश से महानगर जलमग्न, जनजीवन अस्त-व्यस्त

कोलकाता व आसपास के जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Aug 2019 11:00 AM (IST)Updated: Sun, 18 Aug 2019 11:00 AM (IST)
भारी बारिश से महानगर जलमग्न, जनजीवन अस्त-व्यस्त
भारी बारिश से महानगर जलमग्न, जनजीवन अस्त-व्यस्त

जागरण संवाददाता, कोलकाता : कोलकाता व आसपास के जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश की वजह से कोलकाता के विस्तृत इलाका जलमग्न है। कई स्थानों पर जलजमाव के कारण ट्रैफिक पर ब्रेक लग गया है। भारी बारिश का असर विमान सेवाओं पर भी पड़ा और काफी देर तक उड़ान सेवाएं प्रभावित रहीं। रवींद्र सरोवर, रवींद्र सदन, पार्क स्ट्रीट, सेंट्रल एवेन्यू, बड़ाबाजार, मानिकतला अंडरपास, अम्ह‌र्स्ट स्ट्रीट, ठनठनिया, बेहला, पंचाननतला समेत कई इलाकों में जलजमाव की समस्या से लोग परेशान रहे। इसके अलावा बेहला के बीरेन राय रोड, चाइना टाउन, मां फ्लाईओवर व एजेसी बोस रोड फ्लाईओवर और ट्रासपोर्ट डिपो रोड में सबसे अधिक जल जमा रहा। जलजमाव की वजह से इन इलाकों के अधिकतर दुकानें बंद रही। इन क्षेत्रों के अलावा बड़ाबाजार का पूरा क्षेत्र जलमग्न दिखा। यहा की भी अधिकतर दुकानें बंद रहीं। कई दुकानों में पानी घुसने की वजह से कारोबारियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। आंचलिक मौसम कार्यालय ने बताया कि शनिवार दोपहर तक 186.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने रविवार को भी भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान सेवा भी प्रभावित हुई और विमानों के आगमन-प्रस्थान में देरी हुई। वहीं पूर्व रेलवे के सीपीआरओ निखिल के. चक्रवर्ती ने बताया कि जलजमाव के कारण सुबह पौने 11 बजे से सर्कुलर रेलवे सेवा निलंबित रही। पूर्व रेलवे के सियालदह और हावड़ा रेल खंड पर आवागमन धीमा रहा लेकिन किसी भी ट्रेन को रद नहीं किया गया।

loksabha election banner

----------

समुद्र तटवर्ती इलाकों में हाई अलर्ट

पूर्व मेदिनीपुर जिलांतर्गत हल्दिया, दीघा, शकरपुर, मंदारमणि आदि समुद्र तटवर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। पर्यटकों को समुद्र तट पर नहीं जाने की हिदायत दी गई है, वहीं मछुआरों को भी समुद्र में ट्रॉलर लेकर जाने की अनुमति नहीं दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.