Move to Jagran APP

धूमधाम से मना 73वां स्वतंत्रता दिवस

-विभिन्न स्थानों पर भव्य समारोह का अयोजन -बच्चों ने पेश किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

By JagranEdited By: Published: Fri, 16 Aug 2019 09:43 PM (IST)Updated: Sat, 17 Aug 2019 06:36 AM (IST)
धूमधाम से मना 73वां स्वतंत्रता दिवस
धूमधाम से मना 73वां स्वतंत्रता दिवस

-विभिन्न स्थानों पर भव्य समारोह का अयोजन

loksabha election banner

-बच्चों ने पेश किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : देश का 73वां स्वतंत्रता दिवस गुरुवार 15 अगस्त को देश भर के साथ-साथ यहां भी धूमधाम से मनाया गया। राष्टीय झंडा फहराने के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन:

दूसरी ओर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सिलीगुड़ी क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से इस दिन पौधा रोपण अभियान चलाया गया। इसके तहत माटीगाड़ा के हिमाचल विहार स्थित उक्त क्षेत्रीय कार्यालय के भवन निर्माण हेतु प्रस्तावित जमीन पर पौधा रोपण किया गया। इसमें कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-। मनोज कुमार, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-।। सुरजीत कुमार व क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-।। राजर्षि चकमा समेत अन्य कई सम्मिलित रहे। ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी:

ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी की ओर से हाशमी चौक पर स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित कर जरूरतमंदों के बीच कपड़े, फल व मिठाइयां वितरित की गई। इसमें कमेटी के अध्यक्ष सरताज हुसैन, अब्दुल अजीज, मोहन शर्मा, शहनवाज हुसैन, रोहित तिवारी, मोहम्मद शहजादा, आशुतोष राय व अन्य कई सम्मिलित रहे। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई:

इसी दिन लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई की ओर से सिलीगुड़ी तराई लायंस ब्लड बैंक में झंडोत्तोलन किया गया। इसके साथ ही हांग-कांग प्लाजा में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर से 182 यूनिट रक्त संग्रहित हुए। इसमें क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, अमित सिंघल, परिमल साहा, रोहित अग्रवाल, ब्लड बैंक के को-चेयरमैन अनिल गोयल, कैम्प चेयरमैन सुरेंद्र जैन व अन्य कई सम्मिलित रहे। क्लब के जनसंपर्क अधिकारी राजीव जैन ने यह जानकारी दी है।

हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति:

हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति की ओर से समिति कार्यालय के सामने अध्यक्ष विजय गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर सचिव सनत भौमिक, पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकचंद अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। नार्थ बंगाल मोटर डीलर्स एसोसिएशन:

नार्थ बंगाल मोटर डीलर्स एसोसिएशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस का पालन किया गया। सचिव सुरेंद्र सेठिया ने बताया कि इस मौके पर लगभग दो सौ रोगियों के मध्य फल, दूध, बिस्कुट वितरित किए गए। कार्यक्रम संयोजक निर्मल डागा ने बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के अन्य सेवा कार्यो को मूर्त रूप दिया जाएगा। उत्तर बंग थेलेसीमिया व विकलांग (प्रतिबंधी)सेवा संस्था:

उत्तर बंग थेलेसीमिया व विकलांग (प्रतिबंधी)सेवा संस्था की ओर से रोगियों के मध्य फल, मिठाई, पावरोटी, दूध का वितरण किया गया। पंजाबीपाड़ा मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। रेलवे सुरक्षा विशेष बल:

रेलवे सुरक्षा विशेष बल चतुर्थ वाहिनी के जवानों ने जलपाईगुड़ी स्थित अपने मुख्यालय में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर वाहिनी समादेशक डा. अभिषेक ने परेड की सलामी ली। अधिकारियों और जवानों के द्वारा देशभक्ति गीत गाए गए। इस मौके पर दस अधिकारियों एवं जवानों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता और पौधरोपण भी किया गया। नार्थ ईस्ट सेवा वेलफेयर आर्गनाइजेशन एंव शारदा कुटीर की संचालिका प्रियवंदा विश्वास और सक्सेस प्वाइंट एकेडमी की छात्राओं ने जवानों को राखी बांधी।

इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी जयंत मुदलियर, सहायक कमांडेंट सुनील कुमार गुप्ता,अरुण राई, सीतारात जागीर,तिलकराज, कुलदीप, राजू मसीहा, आर के सिंह, वरुण कुमार, राजेश कुमार, डी के विश्वास, पी के विश्वास, एस लिओस , विप्लव राई, विश्वजीत मंडल, चंद्रशेखर, राजेश खालको, केशव कुमार, देशराज सहित अन्य अधिकारियों एवं जवानों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

बागडोगरा एयरपोर्ट:

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बागडोगरा एयरपोर्ट पर दिन भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर एयरपोर्ट को विशेष तौर पर सजाया संवारा गया था। सुबह एयरपोर्ट डायरेक्टर सुब्रमणी पी ने राष्ट्रीय झडा फहराया। इस अवसर पर सीआईएसएफ के डीसी एन सिंह के अलावा सीआईएसफ एवं बागडोगरा एयरपोर्ट के अन्य अधिकारी और जवान उपस्थित थे। झडा फहराने के बाद सास्कृतिक कार्येक्रमों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही बागडोगरा वर्कर्स एसोसिएशन की ओर से बिहार मोड़ इलाके में तिरंगा फहराया गया। कई स्कूलों में पौधारोपण भी किया गया। शिव मंदिर लायंस ग्रेटर की ओर से भी विभिन्न स्कूलों में पौधे लगाए गए। विधान नगर लायंस क्लब के अलावा बागडोगरा यंग मैन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से मैराथन रेस का आयोजन किया गया। मेधावी बच्चों को सम्मानित भी किया गया। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुडी मेट्रो:

लायंस क्लब ऑफ सिलीगुडी मेट्रो ने 73 वा स्वाधीनता दिवस सेवक रोड स्थित प्लेनेट मॉल में सिलीगुडी उदय स्कूल के दिव्याग बच्चो के साथ मनाया। क्लब अध्यक्ष गीतेश टिबरेवाल ने बताया कि दिव्याग बच्चो ने देश भक्ति से ओत-प्रोत वेश-भूषा में रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। जिसने उपस्थित लोगो का मन मोह लिया। इस अवसर पर लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजय अग्रवाल, पीडीजी बिनोद अग्रवाल, निवर्तमान गवर्नर श्रवण चौधरी, प्लेनेट मॉल से श्रवण अग्रवाल, सिलीगुडी उदय स्कूल के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थित रही। कार्यक्रम संयोजक संजय सिंघल ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में सतीश सिंहल, मनोज अग्रवाल (अधिवक्ता) एवं सिलीगुडी की विभिन्न संस्थाओं का अपने अपने स्तर योगदान रहा। आईआईएलएस कूचबिहार:

इंडियन इंस्टीट्यूट आफ लीगल स्टडीज आईआईएलएस, कूचबिहार सेंटर में भी बड़े धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस का पालन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कूचबिहार पंचानन वर्मा यूनिवर्सिटी के वाइस चासलर डॉ देवकुमार मुखोपाध्याय ने की। इस मौके पर कूचबिहार के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुकुमार राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में डॉ अब्दुल केदार सैफली के अलावा जयजीत चौधरी भी उपस्थित थे। विभिन्न रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। डुवार्स एक्सप्रेस लाइट हाउस:

डुवार्स एक्सप्रेस लाइट हाउस दिशा तथा वर्ल्ड विजन के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर 2.2 किलोमीटर रेस का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से बच्चों की तस्करी रोकने एवं आम लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया गया। सिलीगुड़ी में मल्लागुड़ी से इस रेस की शुरुआत हुई। इस मौके पर संगठन के कई पदाधिकारी उपस्थित थे। सिलीगुड़ी नारी शक्ति, सेवा केंद्र आदि संगठनों ने भी इसमें सहयोग किया। डीएवी स्कूल:

डीएवी स्कूल में भी भव्य रूप से स्वतंत्र दिवस का पालन किया गया। यहा मुख्य अतिथि के रूप में बीएसएफ के डीआईजी परशुराम उपस्थित थे। उन्होंने ही झडा फहराया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल तापसी पाल बनिक के अलावा भगवान दास गोयल, सुभाष नाकिपुरिया, वेद प्रकाश गोयल, सूरज प्रकाश,सुरेश गर्ग, सुभाष चंद्र आर्य, कैलाश चंद्र आदि भी उपस्थित थे। स्कूल के बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

सिलीगुड़ी फाल्कन राउंड टेबल:

सिलीगुड़ी फाल्कन राउंड टेबल 322 की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर डागीपाड़ा प्राइमरी स्कूल में स्वच्छ पेयजल परियोजना स्थापित की गई है। इसका उद्घाटन संगठन के एरिया वाइस चेयरमैन नितिन अग्रवाल ने किया। इस मौके पर सचिव प्रवीण अग्रवाल, कुशल गोयल, अतुल अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, यश अग्रवाल, अमन शाह आदि भी उपस्थित थे। रोटरी क्लब सिलिगुड़ी ग्रीन:

रोटरी क्लब सिलिगुड़ी ग्रीन की ओर से स्वतंत्र दिवस के साथ-साथ रक्षाबंधन उत्सव का भी आयोजन किया गया। संगठन के सदस्य भारत-बाग्लादेश सीमा फूलबाड़ी पहुंचे। वहा बीएसएफ जवानों को राखी बाधी गई। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष अध्यक्ष मनीष कल्लानी, सचिवअभिषेक गर्ग ,राजेश चौहान दीपक गोलबारे आदि भी उपस्थित थे।

सिलीगुड़ी राउंड टेबल:

सिलीगुड़ी राउंडटेबल तथा लेडीज सर्किल की ओर से भी भव्य रूप से स्वतंत्र दिवस का पालन किया गया। संगठन के सदस्य इस मौके पर एकतियासाल प्राथमिक स्कूल कई स्कूलों में गए। यहीं बच्चों के साथ झडोत्तोलन किया गया। बच्चों के बीच स्टेशनरी आइटम भी बाटे गए। बच्चों ने भी सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर संगठन के कई पदाधिकारी उपस्थित थे। यह जानकारी संगठन की ओर से धीरज गोल्यान ने दी है। लायंस क्लब सिलिगुड़ी ग्रेटर:

इसके साथ ही लायंस क्लब सिलिगुड़ी ग्रेटर की ओर से स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। यहा संगठन के अध्यक्ष भरत चांगिया ने झडा फहराया। जरूरतमंदों के बीच व्हीलचेयर तथा ट्राई साइकिल बाटे गए। इस मौके पर जीपी तोषनीवाल, योगेंद्र गोयल, दीपक सिंहल, पीके साहा, विपिन सिंहल, राजेश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल आदि भी उपस्थित थे। ब्राइट एकेडमी:

सिलीगुड़ी के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक ब्राइट एकेडमी के विभिन्न ब्रांचों में भव्य रूप से स्वतंत्रता दिवस का पालन किया गया। स्कूल के निदेशक संदीप घोषल ने बताया है कि राष्ट्रीय झंडा फहराने के बाद बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

टॉपसेल टोयोटा:

टॉपसेल टोयोटा में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में कंपनी के निदेशक नितिन खुराना ने तिरंगा फहराया। इस मौके पर कंपनी के तमाम आला अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.