Move to Jagran APP

अभी थोड़ी राहत,नया टर्मिनल बने तो बनेगी बात

बागडोगरा एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी होल्ड एरिया के उद्घाटन के बाद विमान यात्रियों ने राहत की सास ली है। बुधवार को ही इसका उद्घाटन हुआ है। बागडोगरा एयरपोर्ट से नियमित उड़ान भरने वाले सिलीगुड़ी के कई विमान यात्रियों ने बताया कि इस नए सिक्योरिटी होल्ड एरिया के उद्घाटन से विमान यात्रियों को अब कम परेशानी होगी। पहले चेक इन तथा सिक्योरिटी जाच में काफी समय लगता था। इसके अलावा चेक इन के दौरान जगह कम होने के कारण विमान यात्रियों को काफी लंबे वक्त तक खड़ा भी रहना पड़ता था। लेकिन अब यहा बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 29 Oct 2020 07:33 PM (IST)Updated: Thu, 29 Oct 2020 07:33 PM (IST)
अभी थोड़ी राहत,नया टर्मिनल बने तो बनेगी बात
अभी थोड़ी राहत,नया टर्मिनल बने तो बनेगी बात

जागरण विशेष -बागडोगरा एयरपोर्ट पर अभी भी यात्री सुविधाओं का आभाव

loksabha election banner

-नए सिक्योरिटी होल्ड एरिया से कुछ समस्या होगी दूर

-चेक इन में समय कम लगने की संभावना जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: बागडोगरा एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी होल्ड एरिया के उद्घाटन के बाद विमान यात्रियों ने थोड़ी राहत की सास ली है। बुधवार को ही इसका उद्घाटन हुआ है। बागडोगरा एयरपोर्ट से नियमित उड़ान भरने वाले सिलीगुड़ी के कई विमान यात्रियों ने बताया कि इस नए सिक्योरिटी होल्ड एरिया के उद्घाटन से विमान यात्रियों को अब कम परेशानी होगी। पहले चेक इन तथा सिक्योरिटी जाच में काफी समय लगता था। इसके अलावा चेक इन के दौरान जगह कम होने के कारण विमान यात्रियों को काफी लंबे वक्त तक खड़ा भी रहना पड़ता था। लेकिन अब यहा बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। बृहस्पतिवार को हमारे संवाददाता ने सिलीगुड़ी के कई नियमित विमान यात्रियों से इस संबंध में बातचीत की। अधिकाश ने कहा कि पहले यहा जगह काफी कम थी। चेक इन में काफी लंबा वक्त लगता था और यात्री घटों खड़े रहकर इंतजार करते थे। अब यहा बैठने की व्यवस्था कर दी गई है। पहले जहा यहा 600 विमान यात्रियों के बैठने की व्यवस्था थी तो अब यहा 900 विमान यात्री बैठ सकेंगे। हांलाकि इनका यह भी कहना है कि अभी भी बागडोगरा एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं का काफी आभाव है।

जबकि पहले यह स्थिति नहीं थी।

विमान पकड़ने जाने के क्रम में सुरक्षा क्षेत्र में यात्रियों की काफी लंबी लाइन लग जाती थी। हांलाकि अभी इस समस्या का पूरी तरह से समाधान होगा कि नहीं अभी कुछ पाना मुश्किल है। लेकिन विमान यात्रियों को थोड़ी राहत तो मिल ही गई है। लेकिन यात्रियों को संपूर्ण राहत तब मिलने की संभावना है जब बागडोगरा एयरपोर्ट का नया टर्मिनल बनकर तैयार होगा। हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को 104 एकड़ जमीन सौंपी है। इस जमीन पर नया टर्मिनल बनेगा तभी कोई बात बनेगी। ऐसे बागडोगरा एयरपोर्ट पर विमान यात्रियों के सामने आने वाली समस्या काफी पुरानी है। प्रतीक्षालय में भी बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में कुर्सी नहीं है। यहां तक जिस कंपनी का विमान पकड़ना है, वहां चेक इन प्वाइंट में तकनीकी गड़बड़ी के चलते लगता है कि विमान ही ना छूट जाए। एयरपोर्ट पर इन समस्याओं के किसे कहा जाए, यह भी समझ में नहीं आ रहा है। इन समस्याओं को कोई देखने वाला तक नहीं है।

बागडोगरा एयरपोर्ट के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पहले एयरपोर्ट पर एक साथ लगभग छह सौ यात्रियों की बैठने की व्यवस्था थी। कोरोना वायरस महामारी शुरू होने से पहले बागडोगरा एयरपोर्ट पर दोपहर 12 बजे से लेकर दो बजे के बीच एक साथ आठ से नौ विमानों का आवागमन होता था। इस दौरान सुरक्षा जांच क्षेत्र में विमान यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती थी, जिससे उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। बताया गया कि बागडोगरा एयरपोर्ट के टर्मिनस की क्षमता साढ़े सात लाख विमान यात्रियों की है। जबकि बागडोगरा एयरपोर्ट हर साल विमान यात्रियों के आवागमन की संख्या बढ़ती जा रही है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है वित्तीय वर्ष यानी 2016-17 में बागडोगरा एयरपोर्ट पर विमान यात्रियों के आवागमन की संख्या 15 लाख 24 हजार 516 दर्ज की गई थी। वित्तीय वर्ष 2017-18 में विमान यात्रियों की संख्या बढ़कर साढ़े 22 लाख से ज्यादा पहुंच गई। जबकि वित्तीय वर्ष 2018-19 में 28 लाख 90 हजार से ज्यादा यात्रियों का आवागमन बागडोगरा एयरपोर्ट हुआ था। वहीं बीते वित्तीय वर्ष 2019-20 में 11.2 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए बागडोगरा एयरपोर्ट पर 32 लाख 16 हजार 640 विमान यात्रियों का आवागमन हुआ था। कैसे होती है यात्रियों को परेशानी

उल्लेखनीय है कि हर दिन 35 से 40 फ्लाइट बागडोगरा एयरपोर्ट पर लैंड करती हैं। इतनी ही फ्लाइट अन्य जगहों के लिए से टेक-ऑफ करती हैं। एक साथ कई फ्लाइट के आ जाने से बागडोगरा एयरपोर्ट पर विमान यात्रियों की भीड़ हो जाती थी तथा बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। खासकर गर्मी के दिनों में बागडोगरा एयरपोर्ट के सुरक्षा जाच क्षेत्र की व्यवस्था को लेकर विमान यात्रियों की हमेशा शिकायत बनी रहती थी। आप विमान यात्रियों को थोड़ी राहत मिलेगी बागडोगरा एयरपोर्ट पूर्वोत्तर भारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट में शामिल है।

-------------------

इस नए सिक्योरिटी होल्ड एरिया के उद्घाटन से विमान यात्रियों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि बागडोगरा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 104 एकड़ अतिरिक्त जमीन भी मिल गई है। इसके विस्तार के लिए भी जल्द कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने उम्मीद व्यक्त किया कि आने वाले दिनों में बागडोगरा एयरपोर्ट एक एक नए रूप में दिखेगा, जहां विमान यात्रियों को व‌र्ल्ड क्लास की सुविधाएं मिल सकेंगी।

- पी सुब्रमनी,निदेशक बागडोगरा एयरपोर्ट कैसे बढ़ी विमान यात्रियों की संख्या

वित्तीय वर्ष कुल यात्री

2016-17 - 15 लाख से ज्यादा

2017-18 - 22 लाख से ज्यादा 2018-19- 28 लाख से ज्यादा 2019-20- 32 लाख से ज्यादा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.