Move to Jagran APP

सिलीगुड़ी में दिखी गुजराती संस्कृति की झलक, जागरण के डांडिया उत्सव में थिरके लोग

दैनिक जागरण द्वारा आयोजित डांडिया उत्सव का आयोजन शुक्रवार की शाम सेवक रोड स्थित उत्तर बंग मारवाड़ी पैलेस में किया गया। पढ़ें पूरी खबर और देखें आयोजन की मनमोहक तस्वीरों को...

By Rajesh PatelEdited By: Published: Fri, 12 Oct 2018 06:59 PM (IST)Updated: Sat, 13 Oct 2018 11:35 AM (IST)
सिलीगुड़ी में दिखी गुजराती संस्कृति की झलक, जागरण के डांडिया उत्सव में थिरके लोग
सिलीगुड़ी में दिखी गुजराती संस्कृति की झलक, जागरण के डांडिया उत्सव में थिरके लोग

 सिलीगुड़ी [जागरण संवाददाता]। नवरात्र के अवसर पर सिलीगुड़ी में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित डांडिया उत्सव का आयोजन सेवक रोड स्थित उत्तर बंग मारवाड़ी पैलेस में शुक्रवार की शाम किया गया। दर्शकों से उत्तर बंग मारवाड़ी पैलेस खचाखच भरा इस पैलेस में ऐसा लग रहा था कि पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार सिलीगुड़ी में गुजरात उतर आया हो। घाघरा-चोली पहने हाथ में डांडिया लिए जब राजस्थानी धुन पर बच्चियों व युवतियों ने थिरकना शुरू किया तो दर्शक भी खुद को थिरकने से नहीं रोक सके। 
फूलों सा चेहरा तेरा कलियों सी मुस्कान है...
फूलों सा चेहरा तेरा कलियों सी मुस्कान है... रंग तेरा देख के रूप तेरा देख के कुदरत भी हैरान है। जी सारे गा मा पा फेम गायक सतीश गजमेर ने जब अपनी दिलकश आवाज में एक के बाद एक दमदार गीत पेश किया तो हर कोई झूम उठा। एक ओर स्टेज से सतीश गजमेर एक से एक गीत पेश कर रहे थे और दूसरी ओर सैकड़ों की संख्या में युवक-युवतियां डांडिया करते झूम रहे थे। सतीश ने खूब रंग जमाया। उत्तर बंगाल के जाने-माने डीजे कपिल और वीजे दीपिका ने भी सबको मदहोश कर दिया।
इस अवसर पर सिलीगुड़ी की गायिका स्वाती मुखर्जी ने भी खूब समां बांधा। घूंघट की आड़ से दिलबर का दीदार अधूरा रहता है... जब तक ना पड़े आशिक की नजर प्यार अधूरा रहता है... आदि गीत पेश कर सबको झुमा दिया। वहीं, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, टेक्नो इंडिया ग्रुप आॅफ पब्लिक स्कूल व एचबी विद्यापीठ की छात्राओं की टोलियों ने भी अंतर विद्यालय डांडिया प्रतियोगिता के तहत एक से एक दमदार प्रस्तुति दे सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। 

इस अवसर पर अतिथि के रूप में विभिन्न प्रायोजकों के साथ ही साथ दैनिक जागरण (सिलीगुड़ी) के वरिष्ठ समाचार संपादक गोपाल ओझा, प्रबंधक राजन मिश्रा, उत्तर बंग मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट एवं उत्तर बंग मारवाड़ी पैलेस की ओर से किशन बापोड़िया, नेमचंद जैन, हनुमान डालमिया, प्रायोजक सिल्वर क्वीन ज्वेलर्स व डायमंड क्वीन ज्वेलर्स के कर्णधार चंद्र प्रकाश सिंहल, ब्राइट एकेडमी के निदेशक संदीप घोषल, पशुपति इंफ्रा एंड सप्लायर्स (पीआईएस) के निदेशक जयदीप (बंटी) चांगिया, न्यूज पोर्टल "खबर समय" के निदेशक सह मुख्य संपादक  संजय शर्मा व टाॅपसेल टोयोटा,  सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया, रेडियो मिष्टि 94.3 एफएम, सेलिब्रेशन, गोधुली व हिमावत डेस्टिनेशन प्राइवेट लिमिटेड आदि के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।  
दैनिक जागरण द्वारा आयोजित डांडिया उत्सव 2018 का लुत्फ लेते दर्शक।
इस अवसर पर दैनिक जागरण (सिलीगुड़ी) के विज्ञापन प्रबंधक अभिजीत दे, प्रसार प्रबंधक सुब्रत सरकार, अवधेश दीक्षित व अन्य कई भी सम्मिलित रहे। इसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी। अंतरस्कूल डांडिया प्रतियोगिता, बेस्ट डांडिया कपल अवार्ड, ओम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा बैंड की प्रस्तुति के साथ ही गुजराती डांस ग्रुप द्वारा भव्य नृत्य की प्रस्तुति की गई।
मनमोहक प्रस्तुति।
बता दें कि दैनिक जागरण द्वारा शारदीय नवरात्र में डांडिया नाइट का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है। 

loksabha election banner


गायक सतीश गजमेर लोगों को झुमाते हुए।
अपनी मधुर आवाज में गाना गातीं स्वाति मुखर्जी।
डांडिया का एक रंग यह भी।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथिगण। तस्वीरें  राजेश प्रसाद और संजय साह की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.