Move to Jagran APP

कोरोना का अंत तय,शहर में एंबुलेंस ड्राइवर को पहला टीका

-जिले में पांच स्थानों पर लगाई गई वैक्सीन -आधे घंटे के ऑबजर्वेशन के बाद सभी को मिली छुट

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Jan 2021 07:30 PM (IST)Updated: Sat, 16 Jan 2021 07:30 PM (IST)
कोरोना का अंत तय,शहर में एंबुलेंस ड्राइवर को पहला टीका
कोरोना का अंत तय,शहर में एंबुलेंस ड्राइवर को पहला टीका

-जिले में पांच स्थानों पर लगाई गई वैक्सीन

loksabha election banner

-आधे घंटे के ऑबजर्वेशन के बाद सभी को मिली छुट्टी

-किसी को भी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं शिवानंद पांडेय, सिलीगुड़ी : पूरे देश की तरह दाíजलिंग जिले में भी शनिवार को कोरोना वायरस वैक्सीनेशन कार्यक्रम पहले दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। दार्जिलिंग जिले के उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, सिलीगुड़ी जिला अस्पताल, खोरीबाड़ी ब्लॉक अस्पताल, दार्जिलिंग जिला अस्पताल व कर्सियांग महकमा अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर 498 फ्रंटलाइन वर्कर्स यानी डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों व स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों को कोरोना का टीका दिया गया। कोरोना को टीका लेने वाले सभी लोगों को आधा घंटा के ऑब्जर्वेशन पर रखने के बाद उनको छोड़ा गया। इससे पहले कोरोना वायरस वैक्सीनेशन प्रोग्राम का शुभारंभ उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन डॉ रुद्रनाथ भट्टाचार्य ने किया। वहीं सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में इस कार्यक्रम का शुभारंभ सिलीगुड़ी के एडीएम सुमंत सहाय तथा दाíजलिंग जिले के सीएमओएच डॉक्टर प्रलय आचार्य ने किया। इस दौरान सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में एंबुलेंस चालक अशोक राय ने कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खुराक ली। जबकि दूसरे नंबर पर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल इएनटी विभाग के डॉ रिचर्ड नार्जिनरी ने खुराक ली। वैक्सीन लेने के बाद इन लोगों को आधे घटे के लिए ऑब्जरवेशन में रखा गया था। इसके बाद दोनों लोग सीएमओएच डॉ आचार्य व एडीएम सहाय के साथ मीडिया के सामने आए तथा अपना अनुभव साझा किया। बताया गया वैक्सीन कि पहली खुराक देने के बाद दूसरी खुराक 28 दिन बाद दी जाएगी। इस मौके पर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ प्रदीप्त भट्टाचार्य समेत अन्य लोग मौजूद थे। कोवि-विन ऐप में हुई दिक्कत

कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के लिए कहीं कोवि-विन ऐप के माध्यम से लाभान्वितों को सूचना दी गई, तो कहीं मैनुअली ही ऑपरेट किया गया। मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ खोरीबाड़ी ब्लॉक अस्पताल में ही कोवि-विन ऐप ने ठीक से कार्य किया। बाकी चार केंद्रों यानी उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, सिलीगुड़ी जिला अस्पताल, दार्जिलिंग जिला अस्पताल व कर्सियांग महकमा अस्पताल में जब कोवि-विन ऐप काम नहीं कर रहा था। वहां मैनुअली ही वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया गया। कुछ खास बातें 1.कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू होने के मौके पर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल अंतर्गत वैक्सीनेशन सेंटर को पूरी तरह से गुब्बारों सजाया गया था। 2.इस दौरान डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों व अस्पताल के नर्सो के अंदर काफी उत्साह देखा गया।

3.वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली में दिए गए भाषण का सीधा प्रसारण सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में किया गया। --------------------

वैक्सीनेशन सेंटर में सबसे पहले अंदर जाने के बाद पहचान पत्र की जाच की गई। इसके बाद शरीर में कोई समस्या तो नहीं है,इसकी जाच डॉक्टरों ने की। यह सब प्रक्रिया पूरी होने के बाद वैक्सीन की खुराक दी गई। वैक्सीन का टीका देने के बाद आधे घटे के लिए सेंटर में ही ऑब्जर्वेशन में रखा गया था। इस दौरान मुझे शरीर में किसी तरह की समस्या नहीं आई है। मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं। अन्य लोगों को भी बिना किसी डर के कोरोना वैक्सीन लेना चाहिए।

- अशोक राय, एंबुलेंस ड्राइवर कोरोना वायरस महामारी शुरू के साथ ही सिलीगुड़ी में कोरोना मरीजों की सेवा में लगे रहे। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मन में कोई असमंजस की स्थिति नहीं है। टीका लेने के बाद शरीर में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हुई। इसके साथ ही पहले दिन वैक्सीन की खुराक लेने वाले डॉक्टरों व स्वास्थ्य कíमयों में किसी भी तरह का भय या असमंजस नहीं है। जब डॉक्टर खुद आगे आकर कोरोना का टीका ले रहे हैं, तो आम लोगों को भी कोरोना वैक्सीन पर पूरा भरोसा रखना चाहिए। जब भी मिले बगैर भय टीका लें

- डॉ रिचर्ड नार्जिनरी, सर्जन, इएनटी विभाग, सिलीगुड़ी जिला अस्पताल कोरोना वायरस वैक्सीनेशन को लेकर शुरू से ही साकारात्मक रहे हैं। टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों व डॉक्टरों समेत अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स में उत्साह देखा गया है। पहले दिन दार्जिलिंग जिले के पांच केंद्रों,यानी उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, सिलीगुड़ी जिला अस्पताल, दाíजलिंग जिला अस्पताल, कíसयाग महकमा अस्पताल तथा खोरीबाड़ी ब्लॉक अस्पताल में सुबह 10:30 बजे से टीकाकरण शुरू हुआ। पांचों केंद्रों पर सफलतापूर्वक कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। - डॉ प्रलय आचार्य, सीएमओएच, दार्जिलिंग एनबीएमसीएच में डॉ रुद्रनाथ भट्टाचार्य ने लगवाया टीका

उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में टीकाकरण अभियान की शुरूआत एनबीएमसीएच रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन डॉक्टर रूद्रनाथ भट्टाचार्य ने किया। इस दौरान डॉक्टर भट्टाचार्य के साथ उनकी पत्नी व एनबीएमसीएच की पूर्व प्राचार्या डॉ संगीता भट्टाचार्य, एनबीएमसीएच पैथोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर व कोविड केयर नेटवर्क, सिलीगुड़ी के संयोजक डॉ कल्याण खान, एनबीएमसीएच इएनटी विभाग के अध्यक्ष डॉ राधेश्याम महतो समेत 98 लोगों ने कोरोना का टीका लिया। कुछ लोग टीका लेने नहीें आए

मिली जानकारी के अनुसार यहां पर जिन लोगों का सूची में नाम दर्ज थी, उनमें कुछ लोगों के नहीं आने से मेडिकल अस्पताल के अन्य डॉक्टरों का नाम शामिल कर उन्हें टीका दिया गया। इस मौके पर इन लोगों ने भी वैक्सीन लेने के बाद किसी तरह की शारीरिक समस्या होने से इनकार किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब बारी आए तो बिना किसी संकोच कोरोना का टीका अवश्य लें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.