Move to Jagran APP

सीएम ने गोरखाओं के हित में बयान देकर इतिहास कायम किया :अनित थापा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने हालिया दार्जीलिंग दौरे में गोरखा समुदाय को लेकर जो बयान दिया, उससे पहाड़ में उनका प्रभाव बढ़ने लगा है।

By Rajesh PatelEdited By: Published: Mon, 28 Jan 2019 10:34 AM (IST)Updated: Mon, 28 Jan 2019 10:34 AM (IST)
सीएम ने गोरखाओं के हित में बयान देकर इतिहास कायम किया :अनित थापा
सीएम ने गोरखाओं के हित में बयान देकर इतिहास कायम किया :अनित थापा

कर्सियांग [जागरण संवाददाता]। जीटीए के बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर के उपाध्यक्ष अनित तापा ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गोरखा समुदाय की सुरक्षा व पहचान को लेकर जो सकारात्मक बयान दिया है, उसका स्वागत किया जाना चाहिए। वे गोरखा जनमुक्ति मोर्चा कर्सियांग महकमा कमेटी के तत्वावधान में कर्सियांग मोटर स्टैंड में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

loksabha election banner

    उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के किसी भी मुख्यमंत्री ने आजतक गोरखाओं के हित में बयान नहीं दिया था। ममता बनर्जी ने गोरखाओं के हित में बयान देकर एक इतिहास कायम कर दिया है। उन्होंने कहा कि कुशल रणकौशल व सही रणनीति से ही गोरखाओं का सपना साकार होगा। हमारे लोगों ने 112 वर्ष पहले से पेन्डिंग में रहे गोरखाओं के सपने को साकार करने के लिए शहादत का मार्ग अपनाया, उनके प्रति अपार श्रद्धा है। उनकी इमानदारी, प्रतिवद्धता व योगदान को रणकौशल अथवा दूरदर्शिताविहीन नेताओं ने मिसगाईड करने का कार्य मात्र किया।

   थापा ने वर्ष 2017 के दौरान अलग राज्य गोरखालैंड की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन दार्जिलिंग पहाड़ बंदी के दौरान की समस्याओं का जिक्र किया। कहा कि गलत नेतृत्व के कारण आंदोलन के दौरान जाति के लोगों को गड्ढे में धकेलने का प्रयास देख हमने जाति के लोगों को बचाने के लिए रिस्क उठाने का कार्य किया। यदि मैंने व विनय तामंग ने मिलकर रिस्क नहीं उठाया होता तो शायद आज हमारी जाति के लोग हंसना भी भूल गए होते। आंदोलन के दौरान रिस्क लेने पर गले में विष अटका हुआ जैसा लगा था। हमने जाति को बचाने के लिए लोगों को समझाने का प्रयास किया। हम लोगों द्वारा कमांड संभालने के बाद कोई शहीद नहीं हुआ। हम सरकार से मिलकर कार्य करते हैं। झूठ की राजनीति नहीं करते।

    उन्होंने कहा कि जो आजतक किसी ने नहीं लाया था, वह विश्वविद्यालय हम दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र में लाने में सक्षम हुए। सही ढंग से मांगने से सबकुछ मिलता है। जीटीए गठन के बाद से क्षेत्र के विविध इलाकों में विकास कार्य हो रहे हैं। कर्सियांग में महकमा अस्पताल को विकसित करने का कार्य सहित यहां कार पार्किंग समस्या का समाधान करने के लिए व्यवस्था की जा रही है। 

    गोजमुमो के सांगठनिक सचिव बलराम छेत्री ने जनसभा का संचालन किया। इस दौरान कर्सियांग नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण लिम्बू, उपाध्यक्ष ब्रिगेन गुरूंग, पूर्व सभासदों में क्रमश: प्रभा क्षेत्री, रतन थापा, बीओए सदस्यों में अणु प्रधान व जैतुन निशा, कर्सियांग के विधायक डॉ. रोहित शर्मा आदि सहित विविध इलाकों से आए गोजमुमो समर्थकों की काफी तादाद में उपस्थिति थी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.