Move to Jagran APP

गर्व से सिर ऊंचा रखने का संदेश देता पगड़ी वितरण

संवाद सहयोगी बर्नपुर विभिन्न अखाड़ा कमेटियों की ओर से पगड़ी वितरण समारोह का आयोजन बन

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Oct 2021 11:19 PM (IST)Updated: Sat, 16 Oct 2021 11:19 PM (IST)
गर्व से सिर ऊंचा रखने का संदेश देता पगड़ी वितरण
गर्व से सिर ऊंचा रखने का संदेश देता पगड़ी वितरण

संवाद सहयोगी, बर्नपुर : विभिन्न अखाड़ा कमेटियों की ओर से पगड़ी वितरण समारोह का आयोजन बर्नपुर में विभिन्न जगहों पर आयोजित किया गया। इस दौरान पगड़ी वितरण समारोह के दौरान समाज में गर्व से सिर ऊंचा रखने और अपने दायित्वों को निर्वाह करने का भी संदेश दिया गया।

loksabha election banner

बर्नपुर में महाअष्टमी, महानवमी और विजयादशमी के दिन अलग-अलग पगड़ी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विजयादशमी के दिन बर्नपुर के सेंट्रल शिवस्थान महावीर दल अखाड़ा की ओर से पगड़ी वितरण किया गया, यहां पर वर्ष 1939 से पगड़ी वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है। इस दौरान कमेटी के महासचिव गौरी शंकर सिंह ने राज्य के कानून व पीडब्लू मंत्री मलय घटक और सेल आइएसपी के कार्यपालक निदेशक एके सिंह सहित अन्य को पगड़ी देकर सम्मानित किया। इस दौरान मंत्री मलय घटक ने कहा कि बर्नपुर में महावीर दल अखाड़ा बहुत ही शान से होता चला आया है। लेकिन इस बार भी कोरोना प्रकोप के कारण अखाड़ा नहीं निकाला गया है। यह हाईकोर्ट का भी निर्देश है। इसका पालन करना होगा। मां की कृपा रही तो आने वाले दिनों में कोविड से भी हमलोगों को छुटकारा मिलेगा और फिर से सामान्य स्थिति होगी। वहीं दूसरी ओर महानवमी के दिन श्रीश्री सार्वजनिक महावीर दल अखाड़ा शांतीनगर का पगड़ी वितरण समारोह हुआ। राधानगर रोड स्थित महावीर पंचायत अखाड़ा व पुस्तकालय का भी पगड़ी वितरण हुआ। शांतिनगर स्थित महावीर दल अखाड़ा हरिजन मंदिर में भी पगड़ी वितरण हुआ। वही बर्नपुर टाउन अखाड़ा जो वर्षों से बंद था, उस अखाड़ा को फिर से शुरु किया गया और पगड़ी वितरण किया गया। जबकि महाअष्टमी के दिन चौबे नगर वागन कालोनी हनुमान मंदिर में जय बजरंग महावीर दल अखाड़ा का पगड़ी वितरण हुआ, इसके उपरांत हनुमान चालीसा पाठ किया गया। दूसरी ओर पुरानाहाट स्थित गोवर्धन मंदिर में आजाद नवजवान संघ महावीर दल अखाड़ा का पगड़ी वितरण समारोह हुआ, अपर रोड स्थित डा. आंबेडकर सेवा समिति की ओर से भी पगड़ी वितरण समारोह हुआ। इन सब जगहों पर अलग-अलग आईएनटीटीयूसी के जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक, वेस्ट बंगाल तृणमूल प्राथमिक शिक्षक समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक रुद्र, पूर्व विधायक सोहराब अली, निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी, पीएफ आयुक्त अजय कुमार सिंह, पूर्व पार्षद गुरुदास चटर्जी, आइएसपी सीजीएम अमिताभ श्रीवास्तव संजय यादव उर्फ मुन्ना, आइएसपी अस्पताल के चिकित्सक डा. सुशांत सिन्हा, डा. एके झा, डा. मनीष झा, अमित सेन, यदुवंशी समाज से संजीत कुमार, उत्पल सेन, बिरजू यादव, पवन कुमार सिंह, गौरी शंकर सिंह, रुपक राय, निशिकांत सिंह, सुधा देवी, ओम प्रकाश सिंह, शैलेंद्र सिंह, अहमददुल्ला खान, पूर्व पार्षद मिलन मंडल, प्रेमनारायण सिंह, राजेन्द्र पांडे, अजय कुमार दुबे, प्रवीर धर, बबन प्रसाद, शंभु प्रसाद, सुनिता देवी, रामनारायण चौंबे, हृदयानंद चौंबे, विक्की रजक, राजा रजक, अभिक गोस्वामी, दीपक रजक, राजू रजक, संजय रजक, राजेश सिंह, बालेश्वर यादव, पूर्व पार्षद विनाद यादव, पवन गुटगुटिया, हरिहर प्रसाद, संटू भुईया, प्रबोध राय, आरपी खेतान, पप्पू सिंह, दीपक तोदी, पूर्व एमआईसी अंजना शर्मा, पूर्व पार्षद सोना गुप्ता, आरएन सिंह, मुनमुन सरकार सहित आदि मौजूद थे।

बराकर : बराकर के दास पाड़ा, अस्पताल रोड, फाड़ी रोड, ग्वाला पट्टी महाबीर अखाड़ा कमेटी ने पगड़ी दशमी के दिन पगड़ी वितरण किया। बराकर की छह अखाड़ा कमेटियों ने कोरोनाकाल में सरकारी आदेश का पालन करते हुए अखाड़ा नहीं निकाला। लेकिन पगड़ी रस्म की अदायगी की गई। बराकर महाबीर अखाड़ा कमेटी ने पगड़ी कार्यक्रम शुरू करने के पूर्व कलाकार राजनारायण यादव के आकस्मिक निधन पर दो मिनट की शोकसभा सभा की। उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर कुल्टी आइसी असीम मजूमदार, अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष अध्यक्ष डाक्टर रामबालक शर्मा, डाक्टर मुरली धर यादव, शिव कुमार अग्रवाल, ललन राय, राजा भगत, महेंद्र यादव, मनोहर यादव, रामधारी यादव को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया। मौके पर राणा तोनु मुखर्जी, भरत साव, रामेश्वर भगत, ललन सिंह, अवधेश दुबे, सीता राम बर्नवाल, मिठू माधोगडिया, किशोर साव, सुरेंद्र यादव, संजीव यादव, मनोज यादव, अनोज यादव, मनोज अग्रवाल, राजा यादव, शंकर यादव आदि उपस्थित थे। अस्पताल रोड में डीएन दास, दास पाड़ा में प्रेम देव दास के नेतृत्व में पगड़ी वितरण किया गया।

रेलपार : रेलपार तरी मोहल्ला दुर्गा स्थान पूजा कमेटी की ओर से शुक्रवार को विजयादशमी के अवसर पर आसनसोल उत्तर थाना पुलिस अधिकारियों को पगड़ी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी मनोजीत धारा, जहांगीरी मोहल्ला पुलिस फांड़ी के आइसी करतार सिंह, उत्तर थाना के एसआइ मुक्ति नाथ साही, एसआइ काजोल मुखर्जी, वार्ड संख्या 29 के तृकां के वार्ड अध्यक्ष राजा गुप्ता को कमेटी के लोगों ने पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। मौके पर थाना प्रभारी मनोजीत धारा ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान भी कोरोना के नियमों का पालन करे। मौके पर पूजा कमेटी के रवि गुप्ता, राहुल गुप्ता, त्रिभुवन गुप्ता, मनोज यादव, मनोज कुशवाहा आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.