बसंत पंचमी का पर्व आज मनाया जा रहा है, इस दिन ज्ञान और विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा विधि-विधान से की जाती है और माता से आशीर्वाद की कामना की जाती है।
बसंत पंचमी के दिन कुछ बेहद खास योग बन रहे हैं, जिसका असर कुछ राशियों पर सकारात्मक रूप से पडे़गा।
बसंत पंचमी के दिन अश्विनी नक्षत्र, रेवती नक्षत्र, सर्वार्थ सिद्धि योग और अन्य योग का निर्माण हो रहा है, इन सारे योग का निर्माण दशकों बाद बन रहा है, जिस वजह से इनका विशेष महत्व है।
इस राशि के लिए आज का दिन बहुत शुभ रहने वाला है, बिजनेस के क्षेत्र में लाभ की उम्मीद है। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए भी यह समय बहुत शुभ रहने वाला है। इस दौरान करियर में सफलता मिलेगी।
वहीं मिथुन राशि के लोगों के लिए बसंत पंचमी का दिन बहुत शुभ रहने वाला है, आज के दिन सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जीवन में आ रही परेशानियां दूर होंगी।
यह दिन नौकरीपेशा और बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए अच्छा रहेगा, इसके साथ ही करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं।
बसंत पंचमी का दिन इस राशि के लोगों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है, इस दिन मान-सम्मान में वृद्धि होगी और ऑफिस में किए गए कार्यों की प्रशंसा मिलेगी।
आज परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा और मान-सम्मान में वृद्धि होगी। वहीं धन लाभ के योग बन रहे हैं।
इस दिन मीन राशि के लोगों की किस्मत का ताला खुलेगा, आज का दिन नौकरीपेशा और बिजनेस करने वालों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है। धार्मिक कार्यों में शामिल होंगे।
ज्योतिष से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com