घर में ला रहे हैं बाल गोपाल, तो याद रखें ये नियम


By Shivani Singh17, Aug 2022 01:48 PMjagran.com

श्रीहरि विष्णु का स्वरूप श्रीकृष्ण

हिंदू धर्म में भगवान कृष्ण को भगत के पालनहार श्रीहरि विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है। भागवत ग्रंथ में भगवान कृष्ण की लीलाओं की कहानियां है।

घर की सदस्य की तरह रखें बाल गोपाल

लड्डू गोपाल को घर के सदस्य की तरह रखना चाहिए। उनकी सेवा एक बालक के रूप में करना चाहिए।

रोजाना कराएं स्नान

बाल गोपाल को स्नान कराने के लिए शंख का इस्तेमाल करें। स्नान कराने के बाद पानी को तुलसी के पौधे में डाल दें।

पहनाएं साफ वस्त्र

बाल गोपाल को रोजाना स्नान कराने के बाद साफ वस्त्र पहनना चाहिए।

रोज करें श्रृंगार

बाल गोपाल का श्रृंगार भी नियमित रूप से करें। उन्हें चंदन का टीका लगाएं।

दिन में चार बार लगाएं भोग

लड्डू गोपाल को दिन में 4 बार भोग जरूर लगाएं। कान्हा को दूध, माखन-मिश्री, खीर, हलवा, दही आदि का भोग लगा सकते हैं।

रात को सुलाएं जरूर

रात को भोजन के बाद बाल गोपाल को दूध का भोग लगाएं। इसके बाद उन्हें जरूर सुला दें।

घर में न छोड़े अकेला

ऐसी मान्यता है कि बाल गोपाल को कभी भी घर में अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। क्योंकि वह आपके घर में बालक के रूप में है।