ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों का विशेष स्थान है, ज्योतिष की गणनाओं के अनुसार, सभी ग्रह निश्चित समय पर राशि परिवर्तन करते रहते हैं, जिसका असर सभी राशियों पर सकारात्मक रूप से पड़ता है।
शुक्र ग्रह को धन और वैभव का कारक माना जाता है, कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूक होने से आर्थिक रूप से तरक्की मिलती है और कार्यों में सफलता प्राप्त होती है, वहीं शुक्र की स्थिति कमजोर होने से कार्य बिगड़ने लगते हैं।
हाल ही में शुक्र ग्रह ने राशि परिवर्तन किया है, बीती 31 मार्च को शुक्र देव मीन राशि में प्रवेश कर चुके हैं और 24 अप्रैल तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे, जिसका असर कुछ राशियों पर सकारात्मक रूप से पड़ेगा।
शुक्र के राशि परिवर्तन से धनु राशि पर कृपा बरसेगी, इस दौरान नई संपत्ति के मालिक बन सकते हैं। इसके साथ ही इस समयावधि में धन लाभ के योग बन रहे हैं।
इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा और इसके साथ ही किसी यात्रा के भी योग बन रहे हैं। दोस्तों का साथ मिलेगा।
शुक्र का राशि परिवर्तन सिंह राशि के लोगों के लिए शुभ साबित होने वाला है, बिजनेस के लिहाज से यह समय बहुत अच्छा रहने वाला है और आर्थिक रूप से तरक्की के मार्ग खुलेंगे।
इस दौरान कला, मीडिया, फिल्म जगत से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिलेंगे। हालांकि इस समय में सेहत का विशेष ध्यान रखें।
इस राशि के लोगों के लिए यह समय बहुत अनुकूल रहने वाला है, शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिलेगा और वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी। इस दौरान धार्मिक कार्यों में शामिल हो सकते हैं।
शुक्र के राशि परिवर्तन से इन राशियों को विशेष लाभ मिलेगा, ज्योतिष से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM