ज्योतिष शास्त्र में देवगुरु बृहस्पति का विशेष महत्व होता है, बृहस्पति को सुखों का कारक माना जाता है। गुरु की कुंडली मजबूत होने से सभी कार्यों में सफलता मिलती है।
ऐसा माना जाता है कि जिस जातक की कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होती है उसको करियर और बिजनेस में सफलता प्राप्त होती है।
ज्योतिषशास्त्रियों के मुताबिक, देवगुरु बृहस्पति जल्द ही चाल बदलने वाले हैं, 31 दिसंबर से गुरु मार्गी हो रहे हैं, इसका असर कुछ राशियों पर सकारात्मक रूप से पड़ेगा, इन राशियों की चर्चा करेंगे।
बृहस्पति के मार्गी होने से मार्गी होने से इस राशि के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। आय के नए स्रोत बनेंगे जिससे आय में वृद्धि होगी। बहुत दिनों से रुके हुए काम पूरे होंगे।
इस दौरान दोस्तों व परिवार के सदस्यों का साथ मिलेगा और सभी कार्यों में सफलता मिलेगी।
इस राशि के लोगों के लिए गुरू का मार्गी होना बहुत लाभकारी साबित होगा, इस दौरान कर्क राशि के लोगों को करियर और बिजनेस में विशेष लाभ मिलने की संभावना है।
वहीं इस दौरान नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को नौकरी मिलने की संभावना है। इसके साथ ही बिजनेस में विशेष लाभ मिलेगा।
बृहस्पित की चाल मार्गी होने से मीन राशि के लोगों के लिए बहुत शुभदायक है, इस दौरान इस राशि के लोगों को धन लाभ होगा।
आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM