ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव का विशेष स्थान है। सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है। कुंडली में सूर्य की मजबूती से शुभ परिणाम मिलते हैं और कार्यों में सफलता मिलती है।
ज्योतिष की गणनाओं के मुताबिक, सूर्य ग्रह हर महीने में राशि परिवर्तन करते हैं, सूर्य देव इन दिनों मेष राशि में विराजमान हैं और 14 मई को वृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं।
ग्रहों के राशि परिवर्तन का राशियों पर सकारात्क और नकारात्मक असर पड़ता है, ऐसे में सूर्य के राशि परिवर्तन से भी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक असर देखने को मिलेगा।
इस दौरान कुंभ राशि के लोग सावधानी बरतें, इन लोगों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन मिला-जुला रहने वाला है, परिवार में किसी के साथ अनबन की स्थिति हो सकती है।
इस दौरान स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इसके साथ ही पार्टनर से किसी बात पर विवाद हो सकता है।
ऐसे में सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रविवार के दिन मंदिर में गुड़ का दान करें और सुबह उठकर सूर्योदय के समय प्राणायाम करें।
वहीं सूर्य का राशि परिवर्तन मीन राशि के लिए नकारात्मक रहने वाला है, इस दौरान किसी से लड़ाी-झगड़ा करने से बचें व गुस्सा करने से भी बचें।
वहीं किसी कानूनी विवाद में सफलता मिलने की संभावना भी बहुत कम है, ऐसे में सूर्येदेव को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा करें और रोजाना जल अर्पित करें।
सूर्य के राशि परिवर्तन का असर इन राशियों पर नकारात्मक रूप से पड़ेगा, ज्योतिष से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM