शनि देव न्याय के देवता कहे जाते हैं, शनि की कृपा जिस पर भी होती है उसका कोई काम नहीं रुकता है और शनि देव के नाराज होने से व्यक्ति का जीवन बहुत प्रभावित होता है।
शनि देव साल 2025 तक अपनी स्वराशि कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे, हालांकि इस दौरान कभी अस्त और कभी उदय होंगे।
शनि देव 11 फरवरी से कुंभ राशि में अस्त हो रहे हैं और 18 मार्च को उदय होंगे। ऐसे में इसका असर कुछ राशियों पर नकारात्मक रूप से पड़ेगा।
इस दौरान कन्या राशि के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। इस समय में इस राशि के लोगों को सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। इसके साथ ही तनाव का सामना करना पड़ सकता है।
इस दौरान धन हानि हो सकती है, वहीं नौकरी के क्षेत्र में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान मन को एकाग्र रखने की कोशिश करें।
शनि के अस्त होने से कुंभ राशि के लोगों पर बुरा असर होगा, इस दौरान किसी से भी वाद-विवाद करने से बचें और वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें।
इस राशि के लोगों पर शनि के अस्त होने पर बुरा असर पड़ेगा, इस समयावधि में निवेश करने से बचें। व्यापार के क्षेत्र में हानि हो सकती है। कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लें और सेहत का विशेष ध्यान रखें।
शनि के प्रकोप से बचने के लिए हनुमान जी की पूजा करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके साथ ही हनुमान जी को लाल रंग का चोला अर्पित करें।
ज्योतिष से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM