स्पाइडर मैन' से पहले एक्ट्रेस इन लोगों को कर चुकी हैं डेट


By Akshara Verma08, Jan 2025 03:59 PMjagran.com

ट्रेंडिंग कपल

‘स्पाइडर-मैन’ के हीरो टॉम हॉलैंड और एक्ट्रेस जैंडेया आजकल सोशल मीडिया पर अपनी सगाई को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। यह कपल काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।

जैंडेया की डायमंड रिंग

गोल्डन ग्लोब अवार्ड फंक्शन में एक्ट्रेस के हाथों में डायमंड की रिंग को देखा गया। तभी से एक्टर टॉम हॉलैंड और जैंडेया की सगाई की खबर बड़ी तेजी से फैल रही हैं।

रिलेशन की शुरुआत

2021 में ‘स्पाइडर मैन’ फिल्म की शूटिंग के दौरान टॉम हॉलैंड और जैंडेया ने रिलेशनशिप में आने का फैसला किया था।

क्रिसमस पर किया प्रपोज

टीएमजेड की रिपोर्ट्स के अनुसार, टॉम ने एक्ट्रेस को क्रिसमस के दिन घुटनों पर बैठकर शादी के लिए प्रपोज किया था। वह दोनों अपने रिलेशन को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं।

जैकब इलोर्डी

एक्ट्रेस ने सबसे पहले जैकब इलोर्डी को डेट किया था। इन दोनों का रिश्ता करीब 1 साल तक ही चल पाया था।

ओलेड बेकहम जूनियर

ग्रैमी अवॉर्ड फंक्शन के बाद एक्ट्रेस और ओलेड के रिलेशन की खबर सामने आई थी।

ट्रेवर जैक्सन

2013 में ट्रेवर के ट्रैक में एक्ट्रेस उनके साथ नजर आई थी। जैंडेया एक्टर को अपना अच्छा दोस्त बताती हैं।

हॉलीवुड से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram