टीवी सीरियल अनुपमा छोटे पर्दे के फेमस शो में से एक माना जाता है। इन दिनों रुपाली गांगुली स्टारर ये धारावाहिक लगातार चर्चा में है, कभी कंट्रोवर्सी के कारण से, तो कभी अपनी अच्छी स्टोरी की वजह से।
अनुपमा सीरियल हर घर-घर में देखा जाने वाला बेहतरीन शो है। लेकिन पुराने कास्ट के छोड़ने के कारण बीते दिनों में इस शो की टीआरपी गिर गई है।
सीरियल को फिर से ट्रैक पर लाने के लिए अब मेकर्स ने बड़ा दांव चल दिया है। जिसके चलते अब अनुपमा के घर में दो नए चेहरों आने वाले हैं। आइए जानते हैं शो में एंट्री लेने वाले कलाकारों के बारे में।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस झलक देसाई अनुपमा के प्रेम की मां और राहील आजम उनके पिता का रोल करते नजर आएंगे।
राहील आजम भी कई फेमस टीवी शोज में नजर आ चुके हैं। जैसे- मैडम सर, हातिम, सीआईडी और तू आशिकी।
झलक देसाई ने कई फेमस टीवी शोज में काम किया है। जैसे- साजन घर, राधाकृष्ण, लाडो 2 और मुंह बोली शादी।
अनुपमा सीरियल में रुपाली के प्रेमी गौरव खन्ना का रोल करने वाले अनुज कपाड़िया ने बीते दिनों शो को छोड़ दिया। इसके बाद से ही शो की टीआरपी में काफी गिरने लगी।
मनोरंजन जगत से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb & Instagram