Anupamaa की कहानी में आएगा New Twist! शो में होगी नए चेहरों की एंट्री


By Priyam Kumari08, Jan 2025 03:21 PMjagran.com

अनुपमा

टीवी सीरियल अनुपमा छोटे पर्दे के फेमस शो में से एक माना जाता है। इन दिनों रुपाली गांगुली स्टारर ये धारावाहिक लगातार चर्चा में है, कभी कंट्रोवर्सी के कारण से, तो कभी अपनी अच्छी स्टोरी की वजह से।

बेहतरीन शो अनुपमा

अनुपमा सीरियल हर घर-घर में देखा जाने वाला बेहतरीन शो है। लेकिन पुराने कास्ट के छोड़ने के कारण बीते दिनों में इस शो की टीआरपी गिर गई है।

शो में होगी नए चेहरों की एंट्री

सीरियल को फिर से ट्रैक पर लाने के लिए अब मेकर्स ने बड़ा दांव चल दिया है। जिसके चलते अब अनुपमा के घर में दो नए चेहरों आने वाले हैं। आइए जानते हैं शो में एंट्री लेने वाले कलाकारों के बारे में।

कौन हैं 2 नए चेहरे?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस झलक देसाई अनुपमा के प्रेम की मां और राहील आजम उनके पिता का रोल करते नजर आएंगे।

राहील आजम टीवी शो

राहील आजम भी कई फेमस टीवी शोज में नजर आ चुके हैं। जैसे- मैडम सर, हातिम, सीआईडी और तू आशिकी।

झलक देसाई टीवी शो

झलक देसाई ने कई फेमस टीवी शोज में काम किया है। जैसे- साजन घर, राधाकृष्ण, लाडो 2 और मुंह बोली शादी।

शो की गिरी टीआरपी

अनुपमा सीरियल में रुपाली के प्रेमी गौरव खन्ना का रोल करने वाले अनुज कपाड़िया ने बीते दिनों शो को छोड़ दिया। इसके बाद से ही शो की टीआरपी में काफी गिरने लगी।

मनोरंजन जगत से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb & Instagram