80 के दशक की सबसे हसीन एक्ट्रेस जीनत अमान 73 की उम्र में भी अपनी दिलकश अदाओं सबके दिलों पर राज करती हैं। उनका फैशन सेंस बेहद कमाल का है।
जीनत अमान बढ़ती उम्र में भी हसीन और जवां नजर आती हैं। वह इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर आउटफिट में शानदार लगती हैं। आइए एक नजर डालते हैं उनके आउटफिट्स पर।
जीनत अमान ने को-ऑर्ड सेट के साथ जैकेट स्टाइल किया है, जिसमें वह क्लासी और एलिगेंट लग रही हैं। अगर आप भी 73 की उम्र में हसीन दिखने की चाह रखती हैं, तो उनके इस लुक को कॉपी करें।
एक्ट्रेस जीनत अमान साड़ी में बेहद गॉर्जियस नजर आती हैं। इस तस्वीर में उन्होंने साटन डॉटेड पैटर्न साड़ी कैरी की है। ऐसी साड़ियां हर मौके पर खास लुक देती हैं।
अगर आप अपने लुक में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इस लुक को रीक्रिएट जरूर करें।
जीनत का ये लुक एकदम क्वीन जैसा लग रहा है। व्हाइट कलर का फ्लोरल प्रिंट प्लाजो सूट को आप भी शादी-फंक्शन के लिए अपने वॉडरोब में शामिल करें।
मैक्सी ड्रेस बहुत आरामदायक और दिखने में क्लासी लगता है। अगर आप 73 की उम्र में भी स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इस लुक को कॉपी करें।
इन दिनों काफ्तान स्टाइल वाले सूट काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं। यह लुक को एलिंगेट और खूबसूरत बना देता है। आप भी ऐसी ड्रेस को अपने वॉडरोब में शामिल करें।
फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@thezeenataman)