आईपीएल का रोमांच दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है, इसके हर एक मैच में अलग लेवल का रोमांच देखना को मिलता है। बीते दिन मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच इस सीजन का 38वां मुकाबला खेला गया।
वहीं राजस्थान रॉयल्स ने इस मुकाबले में 9 विकेट से जीत दर्ज की, राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 60 गेंदों में 104 रनों की नाबाद पारी खेली।
स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है, चहल ने 1 विकेट लेते ही आईपीएल में 200 विकेट पूरे किए। ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने हैं।
आईपीएल के इतिहास में युजवेंद्र चहल के नाम सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ड्वेन ब्रावो हैं।
वहीं युजवेंद्र ने यह कीर्तिमान 153 मैचों में हासिल किया है। चहल का आईपीएल करियर कल 11 साल का हुआ, चहल ने आईपीएल की शुरुआत भी इसी दिन से की थी।
वहीं चहल ने इस मुकाबले में 4 ओवर में 48 रन खर्च किए, चहल ने इस मुकाबले में मोहम्मद नबी का शिकार किया।
वहीं ड्वेन ब्रावो इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, ब्रावो ने 161 मैचों में 183 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल में ब्रावो का बेस्ट 22 रन देकर 4 विकेट है।
वहीं स्पिनर गेंदबाज पीयूष चावला इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, चावला ने 186 मैचों में 182 विकेट चटकाए हैं।
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं, क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com