चहल बने आईपीएल के बादशाह, रचा इतिहास


By Amrendra Kumar Yadav23, Apr 2024 11:37 AMjagran.com

आईपीएल का रोमांच

आईपीएल का रोमांच दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है, इसके हर एक मैच में अलग लेवल का रोमांच देखना को मिलता है। बीते दिन मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच इस सीजन का 38वां मुकाबला खेला गया।

राजस्थान ने दर्ज की 9 विकेट से जीत

वहीं राजस्थान रॉयल्स ने इस मुकाबले में 9 विकेट से जीत दर्ज की, राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 60 गेंदों में 104 रनों की नाबाद पारी खेली।

युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास

स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है, चहल ने 1 विकेट लेते ही आईपीएल में 200 विकेट पूरे किए। ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट

आईपीएल के इतिहास में युजवेंद्र चहल के नाम सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ड्वेन ब्रावो हैं।

153 मैचों में हासिल किया यह मुकाम

वहीं युजवेंद्र ने यह कीर्तिमान 153 मैचों में हासिल किया है। चहल का आईपीएल करियर कल 11 साल का हुआ, चहल ने आईपीएल की शुरुआत भी इसी दिन से की थी।

48 रन देकर 1 विकेट

वहीं चहल ने इस मुकाबले में 4 ओवर में 48 रन खर्च किए, चहल ने इस मुकाबले में मोहम्मद नबी का शिकार किया।

दूसरे स्थान पर ब्रावो

वहीं ड्वेन ब्रावो इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, ब्रावो ने 161 मैचों में 183 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल में ब्रावो का बेस्ट 22 रन देकर 4 विकेट है।

पीयूष चावला हैं तीसरे स्थान पर

वहीं स्पिनर गेंदबाज पीयूष चावला इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, चावला ने 186 मैचों में 182 विकेट चटकाए हैं।

युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं, क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com