हॉकी वर्ल्ड कप में फीका रहा है भारत का प्रदर्शन


By Farhan Khan06, Jan 2023 01:30 PMjagran.com

15वां पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप

15वां पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में 13 जनवरी से भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप सिर्फ एक बार जीता

भारत ने अब तक 14 बार हॉकी वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है, लेकिन वह सिर्फ 1975 में अजीत पाल सिंह की कप्तानी में एक बार ही चैंपियन बन सका। आइए एक नजर हॉकी वर्ल्ड कप के इतिहास पर डालते हैं।

पहला वर्ल्ड कप

हॉकी वर्ल्ड कप की शुरुआत 1971 में हुई थी। पहला वर्ल्ड कप स्पेन के बार्सिलोना में खेला गया, जिसमें पाकिस्तान विश्व चैंपियन और भारत तीसरे स्थान पर रहा।

दूसरा वर्ल्ड कप

1973 में नीदरलैंड के एम्सटेलवीन में दूसरा हॉकी वर्ल्ड कप खेला गया था। इसमें कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया था और फाइनल मैच नीदरलैंड ने जीता। भारत दूसरे स्थान पर रहा।

तीसरा वर्ल्ड कप

1975 में मलेशिया के कुआलालंपुर में हॉकी का तीसरा वर्ल्ड कप खेला गया। इस टूर्नामेंट में भी कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया था और फाइनल में पाकिस्तान को हराकर भारत विश्व चैंपियन बना।

चौथा, पांचवां और छठा वर्ल्ड कप

1978 में भारत छठे स्थान पर, 1982 में पांचवें पायदान और 1986 में भारत 12वें नंबर पर रहा।

सातवां, आठवां और नौवां वर्ल्ड कप

1990 में भारत 10वें पायदान पर, 1994 में पांचवें नंबर और 1998 में भारत नौवें नंबर पर रहा।

दसवां, ग्यारहवां और बारहवां वर्ल्ड कप

2002 में भारत 10वें नंबर पर, 2006 में 11वें पायदान और 2010 में भारत आठवें नंबर पर रहा।

तेरहवां और चौदहवा वर्ल्ड कप

2014 में भारत 9वें पायदान पर और 2018 में भारत छठे नंबर पर रहा।