एशियन गेम्स में नेपाल और मंगोलिया के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. जिसमें कई बेहद शानदार रिकॉर्ड बने हैं। इस मैच में सबसे तेज इंटरनेशनल शतक और अर्धशतक लगे हैं।
नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 314 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया जो टी-20 में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
नेपाल ने मंगोलिया को हराकर इस मुकाबले में 273 रनों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। वहीं इस मैच में युवराज सिंह का 16 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा है।
बल्लेबाज दिपेंद्र सिंह एरी ने 10 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद लौटे। दिपेंद्र ने 9 गेंदों में पचासा पूरा किया, इसमें 8 छक्के शामिल थे। इसी के साथ दिपेंद्र ने युवराज सिंह का 12 गेंदों में पचास रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
वहीं टी 20 में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड कुशल मल्ला ने अपने नाम कर लिया है। कुशल ने 34 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और इसी के साथ रोहित शर्मा, डेविड मिलर और विक्रमशेखर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिन्होंने 35 गेंदों में यह कीर्तिमान हासिल किया।
मंगोलिया की टीम इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी और महज 41 रन पर ढेर हो गई।
नेपाल की तरफ से अविनाश बोहरा, करन केसी और संदीप लमिछने ने 2-2 विकेट लिए।
एशियन गेम्स में 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें ग्रुप-ए में नेपाल, मंगोलिया, मालदीव, ग्रुप-बी में कंबोडिया, हांगकांग, जापान और ग्रुप-सी में मलेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर हैं।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com