युवराज सिंह का 16 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा


By Amrendra Kumar Yadav27, Sep 2023 02:49 PMjagran.com

एशियन गेम्स

एशियन गेम्स में नेपाल और मंगोलिया के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. जिसमें कई बेहद शानदार रिकॉर्ड बने हैं। इस मैच में सबसे तेज इंटरनेशनल शतक और अर्धशतक लगे हैं।

314 रनों का स्कोर

नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 314 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया जो टी-20 में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।

273 रनों से दर्ज की जीत

नेपाल ने मंगोलिया को हराकर इस मुकाबले में 273 रनों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। वहीं इस मैच में युवराज सिंह का 16 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा है।

दिपेंद्र सिंह एरी

बल्लेबाज दिपेंद्र सिंह एरी ने 10 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद लौटे। दिपेंद्र ने 9 गेंदों में पचासा पूरा किया, इसमें 8 छक्के शामिल थे। इसी के साथ दिपेंद्र ने युवराज सिंह का 12 गेंदों में पचास रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

सबसे तेज शतक

वहीं टी 20 में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड कुशल मल्ला ने अपने नाम कर लिया है। कुशल ने 34 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और इसी के साथ रोहित शर्मा, डेविड मिलर और विक्रमशेखर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिन्होंने 35 गेंदों में यह कीर्तिमान हासिल किया।

41 रन पर ऑल आउट

मंगोलिया की टीम इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी और महज 41 रन पर ढेर हो गई।

नेपाल के गेंदबाज

नेपाल की तरफ से अविनाश बोहरा, करन केसी और संदीप लमिछने ने 2-2 विकेट लिए।

नौ टीमें ले रही हैं हिस्सा

एशियन गेम्स में 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें ग्रुप-ए में नेपाल, मंगोलिया, मालदीव, ग्रुप-बी में कंबोडिया, हांगकांग, जापान और ग्रुप-सी में मलेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर हैं।

पढ़ते रहें

स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com