विश्व कप 2023 का आगाज होने में मात्र कुछ ही दिन बचे हैं। इसका आयोजन भारत करा रहा है। इस विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
साल 1983 में कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने विश्व कप का पहला खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में हम आपको 1983 के विश्व कप से जुड़े कुछ रोचक किस्से बताएंगे।
इस मैच की बात करें तो इस मैच में श्रीकांत ने सबसे बड़ी पारी खेली थी। श्रीकांत ने 38 रनों की पारी खेली जो इस मैच का सर्वाधिक स्कोर था।
यह मुकाबला 60 ओवर का खेला गया था,भारत इकलौती ऐसी टीम है जिसने 50 ओवर, 60 ओवर और टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। 1983 विश्व कप का यह मुकाबला सफेद जर्सी में खेला गया था।
इस विश्व कप की हार के बाद वेस्ट इंडीज टीम के कप्तान क्लाइव लॉयड ने कप्तानी छोड़ दी। हालांकि कि वेस्ट इंडीज के क्रिकेट बोर्ड और अन्य खिलाड़ियों ने उनसे कप्तानी करने की बात की थी।
इस मुकाबले में सर्वाधिक योगदान मोहिंदर अमरनाथ ने दिया था। इस मुकाबले में मोहिंदर ने 26 रन बनाए थे और 3 विकेट भी लिए थे। इसी के लिए इस मैच में मोहिंदर को मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया था।
वेस्ट इंडीज की टीम में एक से बढ़कर एक दिग्गज बल्लेबाज थे लेकिन फिर भी 183 रनों का छोटा स्कोर नहीं बना पाई।
भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव ने इस मैच में 11 ओवर डाले और 4 मेडेन फेंके, वहीं वेस्ट इंडीज के जोएल गार्नर ने 12 ओवर डाले और 4 मेडेन भी फेंके।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM