टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड कायम है, जिनका टूटना आज भी कायम है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली कई मौकों पर गेंदबाजी भी कर चुके हैं।
कोहली ने इस दौरान शानदार गेंदबाजी करते हुए कई विकेट अपने नाम भी किए।
ऐसे में आइए जानते हैं कि कोहली ने गेंदबाजी करते हुए अपने नाम कुल कितने विकेट किए।
भारतीय टीम ने हांगकांग के साथ दुबई में एक मैच खेला था। इस मैच का 17वां ओवर कोहली ने कराया था। इसमें उन्होंने कुल 6 रन दिए थे।
इससे पहले कोहली ने 2016 के टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में गेंदबाजी की थी और इस दौरान एक विकेट भी लिया था।
कोहली ने हांगकांग के खिलाफ मैच को मिलाकर अभी तक 13 मौकों पर गेंदबाजी की है और इस दौरान 4 विकेट लिए हैं।
वहीं वनडे क्रिकेट में भी उनके नाम 4 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा आईपीएल में भी वो 4 विकेट ले चुके हैं।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com