विश्व कप 2023 का आगाज होने वाला है। यह विश्व कप प्रत्येक चार साल में होता है। इसका आयोजन भारत कर रहा है।
भारत में शुरू होने वाले इस विश्व कप का आगाज आगामी 5 अक्टूबर से हो रहा है। इस विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
विश्व कप को लेकर क्रिकेट फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस विश्व कप से जुड़ी कुछ खास बातें बताएंगे।
इन मुकाबलों को खेले जाने का समय भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 30 मिनट से और डे नाइट मुकाबले दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से खेले जाएंगे।
इस विश्व कप में भारत के पास न्यूजीलैंड को हराने का सुनहरा मौका होगा, भारतीय टीम न्यूजीलैंड को पिछले 20 सालों में विश्व कप में हराने में असफल रही है।
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसे करीब 1 लाख से ऊपर दर्शक देखने पहुंचेंगे।
इस टूर्नामेंट में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें प्रत्येक टीम को 9 मैच खेलने हैं। इन मुकाबलों में टॉप 4 टीमें क्वाटर फाइनल मुकाबलों के लिए क्वालिफाई करेंगी।
विराट कोहली के जन्मदिन के दिन भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह मुकाबला 5 नवंबर को खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com