ये बल्लेबाज सबसे ज्यादा बार हुए रन आउट


By Farhan Khan26, Sep 2023 04:50 PMjagran.com

रन आउट होने वाले बल्लेबाज

आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सबसे अधिक बार रन आउट होने के शर्मनाक रिकॉर्ड कायम किया।

इंजमाम उल हक

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी इंजमाम उल हक के चर्चे क्रिकेट जगत में काफी रहे हैं। इंजमाम या खुद रन आउट होते थे अथवा सामने वाले को करवा देते थे।

46 बार आउट

इंजमाम कुल 46 बार रन आउट हुए। भारत के खिलाफ 2003 के मैच में वह रन आउट हुए थे।

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच रिकी पोंटिंग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 47 बार रन आउट हुए। 2005 की एशेज में गैरी प्रेट द्वारा उन्हें रन आउट किया गया था जो काफी चर्चा में रहा।

मर्वन अट्टापट्टू

श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान मर्वन अट्टापट्टू 48 बार रन आउट हुए। सनथ जयसूर्या के साथ मिलकर उन्होंने श्रीलंका के लिए कई शानदार पारियां खेली।

महेला जयवर्धने

श्रीलंकाई टीम के महान खिलाड़ी महेला जयवर्धने कुल 51 बार रन आउट हुए हैं। टीम के लिए कई बार अच्छी पारी खेलने के बाद उन्हें रन आउट होते हुए देखा गया है।

राहुल द्रविड़

टीम इंडिया में द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में पांचवें नंबर के खिलाड़ी है। राहुल 53 बार रन आउट हुए।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com