World Cup 2023: विश्व कप इतिहास के 5 धुरंधर बल्लेबाज


By Amrendra Kumar Yadav25, Sep 2023 09:00 PMjagran.com

विश्व कप 2023

विश्व कप 2023 का आगाज कुछ ही दिनों में होने वाला है। एकदिवसीय विश्व कप प्रत्येक 4 साल में होता है। इस साल इस विश्व कप का आयोजन भारत कर रहा है।

शानदार रिकॉर्ड

विश्व कप के इतिहास में खिलाड़ियों के नाम कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिनकी बराबरी करने के लिए किसी भी खिलाड़ी को बहुत मशक्कत करनी पडे़गी।

सर्वाधिक रन

आज हम कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाए हैं।

सचिन तेंदुलकर

इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। सचिन ने विश्व कप की 45 पारियों में 2278 रन बनाए हैं। ये रन बनाने में सचिन ने 6 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं।

रिकी पोंटिंग

इस लिस्ट में आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग दूसरे स्थान पर हैं। पोंटिग ने विश्व कप के 46 मैचों की 42 पारियों में 1743 रन बनाए। विश्व कप में पोंटिग के नाम 140 रनों की नाबाद पारी है।

कुमार संगकारा

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर शुमार हैं। संगकारा ने विश्व कप की 35 पारियों में 1532 रन बनाए हैं।

ब्रायन लारा

वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का नाम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। लारा ने विश्व कप की 33 पारियों में 1225 रन बनाए हैं।

एबी डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के तेजतर्रार बल्लेबाज व मिस्टर 360 के नाम से प्रख्यात एबी डिविलियर्स इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं। डिविलियर्स ने विश्व कप की 22 पारियों में 1207 रन बनाए हैं, जिनमें 4 शतक शामिल हैं।

पढ़ते रहें

स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com