विश्व कप 2023 का आगाज कुछ ही दिनों में होने वाला है। एकदिवसीय विश्व कप प्रत्येक 4 साल में होता है। इस साल इस विश्व कप का आयोजन भारत कर रहा है।
विश्व कप के इतिहास में खिलाड़ियों के नाम कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिनकी बराबरी करने के लिए किसी भी खिलाड़ी को बहुत मशक्कत करनी पडे़गी।
आज हम कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाए हैं।
इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। सचिन ने विश्व कप की 45 पारियों में 2278 रन बनाए हैं। ये रन बनाने में सचिन ने 6 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं।
इस लिस्ट में आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग दूसरे स्थान पर हैं। पोंटिग ने विश्व कप के 46 मैचों की 42 पारियों में 1743 रन बनाए। विश्व कप में पोंटिग के नाम 140 रनों की नाबाद पारी है।
श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर शुमार हैं। संगकारा ने विश्व कप की 35 पारियों में 1532 रन बनाए हैं।
वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का नाम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। लारा ने विश्व कप की 33 पारियों में 1225 रन बनाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के तेजतर्रार बल्लेबाज व मिस्टर 360 के नाम से प्रख्यात एबी डिविलियर्स इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं। डिविलियर्स ने विश्व कप की 22 पारियों में 1207 रन बनाए हैं, जिनमें 4 शतक शामिल हैं।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com