गर्मियों में स्टाइलिश लुक देंगी ये लेटेस्ट हेयरस्टाइल


By Shradha Upadhyay20, Jun 2024 04:30 PMjagran.com

टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी

युविका चौधरी टीवी और फिल्मों की फेमस अभिनेत्री हैं। जो कि टीवी सीरियल्स, रियलिटी शोज और बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

युविका पर्दे से दूरी

वही अभिनेत्री इन दिनों पर्दे से दूर इंटरनेट पर जलवा दिखाती नजर आती हैं। युविका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

युविका समर स्पेशल हेयर स्टाइल

तो आज हम आपको युविका चौधरी की ट्रेंडी समर स्पेशल हेयर स्टाइल दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप किसी भी तरह के ऑउटफिट संग बना सकती हैं।

मेसी पौनी हेयर स्टाइल

आप अभिनेत्री के जैसी मेसी हेयर पौनी को किसी भी वेस्टर्न या इंडियन ऑउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको अट्रैक्टिव लुक देती हैं।

हाई बन हेयर स्टाइल

ऑफिस लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए हाई बन लुक बेस्ट रहता है। इसको बनाना भी बेहद आसान होता है।

हाफ पौनी हेयर स्टाइल

आप भी युविका की तरह अपनी किसी ड्रेस के साथ इस समर सीजन हाफ हेयर पौनी लुक दे सकती हैं। ये काफी स्मार्ट लगती हैं।

ब्रेड हेयर स्टाइल

यदि आपको गर्मियों में कुछ फंकी लुक चाहिए तो आप इस तरह की ब्रेड हेयर स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं। यंग गर्ल्स पर ये काफी सूट करती हैं।

हाई पौनी हेयर स्टाइल

हाई पौनी हेयर स्टाइल ऑफिस में क्लासी लुक देती हैं। ये आपके सूट, ब्लेजर हर तरह के ऑउटफिट पर जचती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ