पीठ दर्द से छुटकारा दिलाते हैं सिर्फ ये 2 योगासन


By Amrendra Kumar Yadav21, Dec 2023 12:54 PMjagran.com

पीठ दर्द की समस्या

आजकल दिनभर में ऑफिस में बैठकर काम करते रहने से और लोगों को पीठ दर्द की समस्या होती है। इसका दूसरा कारण आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ भी है।

एक्सरसाइज का अभाव

व्यस्त दिनचर्या में से लोग अपने लिए समय बहुत मुश्किल से निकाल पाते हैं, पीठ दर्द की समस्या धीरे-धीरे अन्य समस्याओं का कारण बन सकती है।

करें ये योगासन

इसलिए पीठ दर्द से बचने के लिए इन दो योगासन का सहारा लिया जा सकता है, इन योगासन को करने से पीठ दर्द दूर होता है।

बालासन करें

इसे चाइल्ड पोज के नाम से भी जानते हैं, इस आसन को करने के कई फायदे हैं। इससे पीठ दर्द से आराम मिलता है और दिमाग शांत रहता है।

कैसे करें बालासन?

इस आसन को करने के लिए पहले घुटनों को मोड़कर बैठें और फिर बाद में तलवों पर हिप रखकर बैठें। इसके बाद आगे की तरफ झुकें और फिर हाथों को सिर के ऊपर लाएं।

कई समस्याएं होती हैं दूर

इस आसन को रोजाना करने से पाचन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं, मसल्स को आराम मिलता है और नींद अच्छी आती है।

कैट काउ पोज करें

बैक पेन की समस्या से परेशान हैं तो यह आसन बहुत मदद कर सकता है। इसे करने के लिए पहले घुटनों के बल होकर हथेलियों को जमीन पर रखें। इसके बाद बैक को ऊपर की ओर उठाकर कैट पोज बनाएं।

10 बार करें

थोड़ी देर इसी स्थिति में रहने के बाद पीठ को नीचें करें , ऐसा करने से बैक पेन से बहुत जल्द आराम मिलेगी। रोजाना इसे करीब 10 बार करें।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com