कूल्हे में दर्द से राहत पाने के लिए करें ये योगासन


By Farhan Khan03, Sep 2024 05:08 PMjagran.com

कूल्हे में दर्द

आज के समय में लगभग सभी उम्र के लोग कूल्हे में दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं। जिसके कई कारण हो सकते हैं।

करें ये योगासन

अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो ये योगासन आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं। आइए इन योगासन के बारे में जानें।

त्रिकोणासन करें

इसके लिए दोनों पैरों के बीच फासला रखते हुए सीधे खड़े हो जाएं। अब लंबी सांस लेते हुए और दाईं ओर झुकें।

त्रिकोणासन करने के स्टेप्स

इस दौरान आपकी नजर सामने होनी चाहिए। अब अपनी दाएं हाथ की उंगलियों से दाएं पैर को छूने की कोशिश करें।

आपको आराम मिलेगा

इसके बाद पहले वाली स्थिति में आ जाएं। अब ऐसे ही बाईं तरफ से भी करें। आपको काफी आराम मिलेगा।

वीरभद्रासन करें

इसके लिए अपने पैरों को कूल्हे की चौड़ाई से अधिक दूर खोलें और एक पैर को 90 डिग्री के कोण पर मोड़ें।

वीरभद्रासन करने स्टेप्स

अब दोनों हाथों को कंधे की रेखा में फैलाएं और फिर इस मुद्रा में कुछ समय तक बने रहें।

ये दोनों योगासन कूल्हे का दर्द दूर करने में किसी रामबाण से कम नहीं है। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com