ये योगासन करने से बीपी रहेगा कंट्रोल


By Farhan Khan21, Mar 2024 03:58 PMjagran.com

हाई बीपी की समस्या

हाई बीपी की समस्या वृद्ध और व्यस्कों तक ही सीमित नहीं रह गई है अब इसके लक्षण बच्चों में भी देखने को मिल रहे हैं।

योग और एक्सरसाइज

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि योग और एक्सरसाइज की मदद से न सिर्फ फैट घटा और स्ट्रेंथ बढ़ा सकते हैं बल्कि कई सारी बीमारियों से बच भी सकते हैं।

करें ये योगासन

ऐसे में आज हम आपको कुछ सरल योगासन के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप ब्लड प्रेशर कंट्रोल कर सकते हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानें।

हलासन करना

हलासन से बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और गले के साथ ही पेट का फैट कम होने के साथ फ्लेक्सिबिलिटी भी बढ़ती है। हलासन तनाव और टेंशन दूर करता है।

बद्धकोणासन करना

बद्धकोणासन पीठ, जांघ के साथ-साथ हाई ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करने का काम करता है। ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के साथ-साथ बॉडी के सारे डिटॉक्स भी दूर करता है।

अधोमुखश्वानासन करना

अधोमुखश्वानासन हाई बीपी के लिए सुझाए जाने वाले सबसे आसान और असरदार आसनों में से एक है। यह आसन रक्त परिसंचरण को बढ़ाता है। रीढ़ और कंधों को आराम देने के साथ ही तनाव दूर करता है।  

पश्चिमोत्तानासन करना

पश्चिमोत्तानासन जैसे आगे-झुकने वाले ज्यादातर आसन धमनियों को लचीला बनाकर ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रखते हैं।

ब्लड प्रेशर में फायदेमंद

हाई ब्लड प्रेशर में धमनियों के जकड़ने की संभावना होती है, तो ये आसन बहुत ही फायदेमंद है।

अगर आप भी डायबिटीज के मरीज है तो ऐसे में योगासन जरूर करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com