इन 2 योगासनों को करने से खिल उठेगा चेहरा


By Amrendra Kumar Yadav07, Feb 2024 08:00 AMjagran.com

चमकती दमकती स्किन

स्वस्थ, सुंदर, चमकती स्किन की चाहत सभी की होती है, लोग इसके लिए तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं। लेकिन कई बार ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स स्किन पर बुरा असर डालते हैं।

ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होने से होती हैं स्किन संबंधी समस्याएं

शरीर में ब्लड सर्कुलेशन अच्छी तरह से होना चाहिए, ब्लड सर्कुलेशन सही से न होने की वजह से कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं। इसमें स्किन संबंधी समस्याएं भी शामिल हैं।

करें ये योगासन

ऐसे में चेहरे पर निखार और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करने के लिए इन योगासन को कर सकते हैं, इन योगासन को करने से चेहरा खिल उठेगा और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा।

सर्वांगासन करने से चेहरे पर आएगा निखार

यह आसन करने से ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है, इसके साथ ही इस आसन को करने से ब्लड सेल्स पुनर्जीवित होती हैं और चेहरे पर ग्लो आने लगता है।

कैसे करें सर्वांगासन

यह आसन करने के लिए पहले पीठ के बल लेट जाएं और फिर कंधों के नीचे कंबल को मोड़कर रख लें। इसके बाद हथेलियों को नीचे रखें और पैरों को सीधा ऊपर ले जाएं। अब पैरों को सिर की ओर मोड़ें और हथेलियों के कमर को सहारा दें।

थोड़ी देर इसी मुद्रा में रहें

इस मुद्रा में 30 सेंकड तक रहें, बाद में यह समय बढ़ा सकते हैं। इसके बाद धीरे-धीरे पैरों को नीचे की ओर लाएं। यह आसन रोजाना करने से स्किन में निखार आएगा।

हलासन करें

ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने के लिए यह आसन बहुत फायदेमंद है, इस आसन को रोजाना करने से तनाव दूर होता है और स्किन पर चमक आती है।

कैसे करें यह आसन?

यह आसन करने के लिए पहले पीठ के बल लेट जाएं और हाथों को सीधा रखें, हथेलियों को जमीन पर रखें, अब पैरों को धीरे-धीरे ऊपर की ओर लाएं और फिर पैरों को पीछे की ओर ले जाएं।

अंगूठे को जमीन पर छुआएं

पैरों को पीछे ले जाते हुए अंगूठे को जमीन पर छुआएं, इस मुद्रा में 1 मिनट तक रहें और फिर पैरों को वापस धीरे-धीरे जमीन पर लाएं। यह आसन करने से चेहरे पर निखार आएगा।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com