हिप्स की चर्बी से पाना चाहते हैं छुटकारा? करें ये योगासन


By Farhan Khan24, Feb 2025 06:00 PMjagran.com

हिप्स की चर्बी कम करने वाले योगासन

हिप्स पर जमी चर्बी कई लोगों के लिए एक बड़ी समस्या हो सकती है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो ऐसे में योगासन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

सेतु बंधासन करें

सेतु बंधासन हिप्स, जांघों और पेट की चर्बी को कम करने में मदद करता है। यह आसन हिप्स को टोन करने और पीठ की मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए भी फायदेमंद है।

सेतु बंधासन करने के स्टेप्स

पीठ के बल लेट जाएं और घुटनों को मोड़ें। हाथों को शरीर के बगल में रखें और पैरों को जमीन पर सपाट रखें। सांस लेते हुए कूल्हों को ऊपर उठाएं और छाती को ऊपर की ओर धकेलें।

30 सेकंड तक करें सेतु बंधासन

30 सेकंड तक इस स्थिति में रहें और फिर सांस छोड़ते हुए वापस आएं। यह आसन करने से आपको हफ्ते से दस दिनों के अंदर फर्क नजर आ जाएगा।

भुजंगासन करें

भुजंगासन हिप्स और पेट की चर्बी को कम करने के लिए एक परफेक्ट आसन है। यह आसन पेट की मांसपेशियों को मजबूत करता है और हिप्स को टोन करता है।

भुजंगासन करने के स्टेप्स

पेट के बल लेट जाएं और पैरों को सीधा रखें। हाथों को कंधों के नीचे रखें और सांस लेते हुए छाती को ऊपर उठाएं। कमर को मोड़ें और सिर को पीछे की ओर झुकाएं।

15-30 सेकंड तक करें भुजंगासन

15-30 सेकंड तक इस स्थिति में रहें और फिर सांस छोड़ते हुए वापस आएं। एक बार यह आसन जरूर करें। आपको काफी आराम मिलेगा।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com