जिद्दी फैट से छुटकारा दिलाता है यह योगासन


By Amrendra Kumar Yadav01, Jan 2024 06:40 PMjagran.com

मोटापे की समस्या

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और बदलते खान-पान की वजह से लोगों में मोटापे की समस्या हो जाती है। इस समस्या से बहुत से लोग परेशान हैं।

करते हैं तमाम उपाय

मोटापे से छुटकारा के लिए लोग तमाम तरह के उपाय करते हैं, इसके लिए जिम, एक्सरसाइज आदि का सहारा लेते हैं। इसके अलावा डाइट में भी बदलाव होता है।

योगासन है फायदेमंद

योगा स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है, इससे शारीरिक के साथ-साथ मानसिक सेहत भी दुरुस्त रहती है। मोटापा कम करने में भी योगा का सहारा लिया जा सकता है।

हलासन है बहुत फायदेमंद

मोटापा कम करने के लिए हलासन कर सकते हैं। इसे रोजाना करने से पेट की चर्बी कम होती है, इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है जिससे चेहरे पर निखार आता है।

कैसे करें हलासन?

हलासन करने के लिए सबसे पहले पीठ के बल लेट जाएं और पैरों को धीरे-धीरे ऊपर की ओर ले जाएं और फिर सिर के पीछे करें।

पीठ ऊपर कर सांस बाहर की ओर छोड़ें

इसके बाद पीठ को ऊपर उठाएं और फिर सांस को बाहर की तरफ छोड़ें, इसके बाद पैरों को पीछे जमीन पर टिकाने की कोशिश करें।

थोड़ी देर इसी मुद्रा में रहें

थोड़ी देर इसी मुद्रा में रहें और फिर वापस सामान्य मुद्रा में आएं, इस आसन को 5-10 बार रोजाना करें। जल्दी ही फैट से छुटकारा मिलेगा।

पाचन तंत्र होता है बेहतर

इस आसन को रोजाना करने से पाचन तंत्र बेहतर होता है और कई अन्य समस्याओं से राहत मिलती है। इससे शरीर का पोश्चर भी सही रहता है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM