सर्दियों के दिनों में सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ता है, खान-पान में बदलाव करना पड़ता है जिससे शरीर स्वस्थ रहे।
इस मौसम में इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है जिस वजह से सर्दी-जुकाम जैसी समस्याएं होती हैं। ऐसे मौसम में शरीर के लिए ड्राई फ्रूट्स बहुत हेल्दी होते हैं। काजू ऐसा ही एक ड्राई फ्रूट है, इसका सेवन रोजाना करने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं।
काजू को रोजाना भिगोकर खाने से सेहत को अद्भुत फायदे मिलते हैं, इससे इम्यूनिटी बूस्ट होती है व पाचन संबंधी समस्याओं से राहत मिलती है।
सर्दियों के मौसम में अक्सर देखा जाता है कि लोग लोगों की एनर्जी कम हो जाती है, जिस वजह से काम में मन नहीं लगता और प्रोडक्टिविटी प्रभावित होती है।
भीगे हुए काजू खाने से ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रहता है, इसमें पर्याप्त मात्रा में फाइबर पाए जाते हैं जो ब्लड शुगर को नियंत्रित रखते हैं।
भीगे हुए काजू स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो स्किन को स्वस्थ रखते हैं और साथ ही तनाव को कम करते हैं।
सर्दियों में अक्सर पाचन संबंधी शिकायत होती है, ऐसे में रोजाना भीगे हुए काजू का सेवन करें। इससे खाना आसानी से पच जाता है और कब्ज आदि की समस्याएं दूर होती हैं।
भीगे हुए काजू का सेवन करने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है, जिससे सर्दियों में होने वाले संक्रमण और बीमारियों से बचाव होता है।
लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com