इतनी बड़ी हो गई हैं 'ये है मोहब्बतें' की रूही


By Akanksha Jain28, May 2024 09:00 AMjagran.com

ये है मोहब्बतें

टीवी इंडस्ट्री का फेमस शो ये हैं मोहब्बतें को लोगों ने बहुत पसंद किया। इस शो के किरदारों ने भी घर-घर में अपनी पहचान बना ली है।

सीरियल की रूही

ये है मोहब्बतें में रूही और इशिता का किरदार निभाने वाले कलाकारों ने सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की है।

अब ऐसी दिखती है रूही

इस शो की रूही को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। अब शो की रूही 16 साल की हो गई है और अभी भी बहुत प्यारी लगती हैं।

रूही का असली नाम

शो की रूही का नाम रूहानिका धवन है, जो आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं। रूहानिका धवन ने कई सीरियल्स में काम किया है।

सोशल मीडिया सेंसेशन हैं रूही

रूहानिका धवन सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

क्यूटनेस पर हर कोई है फिदा

रूहानिका धवन आज भी काफी ज्यादा क्यूट दिखती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने बचपन की फोटोज शेयर करती रहती हैं।

फिल्मों में भी किया काम

टीवी सीरियल्स के अलावा रूहानिका धवन ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है। एक्ट्रेस ने फिल्म जय हो और घायल में काम किया है।

रूहानिका का इंडियन लुक

रूहानिका धवन का हर लुक काफी ज्यादा शानदार होता है। इंडियन आउटफिट में भी एक्ट्रेस बहुत प्यारी लगती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ