आलिया भट्ट इंडस्ट्री की क्यूट और हिट अभिनेत्री हैं। जो कि फिल्मों में अपने हर रोल में फिट बैठती हैं। अभिनेत्री की शानदार एक्टिंग के लाखों दीवाने हैं।
बॉक्स ऑफिस आलिया की फिल्में जिस तरह हिट होती हैं। ठीक उसी तरह सोशल मीडिया पर उनका हर लुक आते ही वायरल होने लगता है।
अभिनेत्री इंडस्ट्री की फैशन क्वीन भी हैं। इंडियन हो या वेस्टर्न डीवा का हर लुक बेहद कातिलाना होता है। जिसको काफी रीक्रिएट भी किया जाता है।
एक बेटी की मां बन चुकी आलिया भट्ट की आज हम आपको बोल्ड शार्ट ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जिसे मम्मियां कैरी करके खुद को मॉडर्न बना सकती हैं।
हाल में अभिनेत्री ने ब्लू कलर की डेनिम बैकलेस ड्रेस में अपने हॉट लुक से इंटरनेट पर आग लगा दी है। एक्ट्रेस का ये लुक पार्टी परफेक्ट है।
किटी पार्टी में स्लिम मम्मियां आलिया की जैसी ऑफ शोल्डर फ्लोरल प्रिंट ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। ये उनको हॉट लुक देगी।
समर सीजन में मॉम आलिया की लेवेंडर कलर कॉटन शार्ट ड्रेस को ऑफिस में पहन सकती हैं। ये उनको कूल लुक देगी।
मम्मियों को इस तरह की प्रिंटेड साटन पफ स्लीव्स ड्रेस भी काफी स्टाइलिश लुक देती हैं। इसे बर्थडे या किसी भी तरह की पार्टी में पहना जा सकता है।