साल 2023 में मिथुन राशि के जातकों को इन कार्यों से बचना चाहिए


By Abhishek Pandey17, Dec 2022 10:58 AMjagran.com

मिथुन राशि का राशिफल

हिन्दू धर्म में राशिफल को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। राशिफल से आने वाले भविष्य के विषय में विस्तृत ज्ञान मिलता है। आज हम आपको मिथुन राशि के जातकों का राशिफल बताने वाले हैं।

पराक्रम बढ़ा रहेगा

इस वर्ष मिथुन राशि के जातकों का पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा किसी भी काम में जल्दी हार नही मानेंगे।

धन की हो सकती है प्राप्ति

वर्ष के शुरुआती माह जनवरी में भाग दौड़ करने पर भी काम चलाऊ धन की प्राप्ति ही हो सकेगी। भाई बंधुओ से संबंध असामान्य रहने पर भी किसी ना किसी रूप में लाभ होने की संभावना है।

फरवरी से मार्च

फरवरी मध्य माह से मार्च मध्य तक शुक्र गृह अपनी उच्च की स्थिति में रहने के कारण जातक को पारिवारिक सुख प्रदान करने के साथ ही रहन-सहन में वृद्धि करवा सकता है।

नौकरी के लिए सही समय

फरवरी माह से अप्रैल माह के बीच शनि ग्रह नवम भाव में रहने से जातक को अपार सफलता मिलेगी और नौकरी पाने के लिए यह समय वरदान साबित होगा।

शनि होंगे दशम घर में

वर्ष के शुरुआत में शनि के दशम घर में होने के कारण जातक पिता के स्वास्थ को लेकर चिंतित रह सकते है। सलाह दी जाती है की पिता की सेवा करे और पिता के स्वास्थ को लेकर लापरवाही ना बरते।

भगवान गणेश की पूजा करें

जातकों को सलाह दी जाती है की गणेश जी की पूजा करे और प्रत्येक बुधवार गणेश जी पर दुर्वा अर्पण करे, गणेश अथर्वशीष का पाठ लाभदायक रहेगा और पन्ना रत्न फायदेमंद रहेगा।