2025 के इन 7 महीनों में एक्ट्रेसेज के कई सारे सूट स्टाइल और डिजाइन काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और ट्रेंड में है। अगर आप भी अपने वार्डरोब में कुछ नए और ट्रेंडी सूट्स जोड़ना चाहती हैं, तो स्टोरी आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं।
एक्ट्रेस का ये स्टाइलिश एंब्रॉयडरी सूट काफी डिसेंट और ग्लैमरस लुक दे रहा है। यंग गर्ल्स कीर्तन में इस सूट को मेसी बन के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
2025 में इन अनारकली सूट्स काफी फैशन चल रहा है। लड़कियों के साथ महिलाओं को ऐसे सूट्स पहनना बेहद पसंद होता है। आप इन्हें लॉन्ग झुमके के साथ कैरी करें।
एक्ट्रेस हिना खान इस सूट में खूबसूरत लग रही है। एक्ट्रेस के सूट का फ्लोरल लुक काफी एलिगेंट लग रहा है। मेसी बन और न्यूड मेकअप के साथ आप ऐसे सूट को पहन सकती हैं।
लड़कियों के बीच आजकल ये हल्टर नेक सूट का बेहद ट्रेंड है।इस नेट सूट को आप शादी में हैवी मेकअप के साथ पहन सकती हैं। साथ ही, स्टाइलिश इयररिंग्स लुक में चार चांद लगा देगा।
मार्केट में आजकल स्कर्ट सूट की काफी डिमांड है। यह सूट हर तरह के फंक्शन और पार्टी के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। आप इन्हें कर्ली हेयर स्टाइल या बन हेयर स्टाइल के साथ पहन सकती हैं।
अनारकली के साथ-साथ आजकल इन लोग सूट्स का भी फैशन काफी ट्रेंड में है। एक्ट्रेस ने टाइट बन और लॉन्ग हैवी झुमको के साथ सूट को कैरी किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
यंग गर्ल्स कॉलेज के एथनिक डे पर ग्लैमरस लुक के लिए एक्ट्रेस के इस सूट को ट्राई कर सकती हैं। यह सूट 2025 का बेस्ट ट्रेंड में से एक है।
2025 के इन स्टाइलिश और अट्रैक्टिव सूट को आप जरूर ट्राई करें। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram