Panchayat की 'मंजू देवी' रियल लाइफ में हैं ग्लैमरस Queen


By Priyam Kumari07, Jul 2025 03:15 PMjagran.com

Panchayat Season 5

ओटीटी की बेहतरीन वेब सीरीज पंचायत सीजन 5 का एलान मेकर्स ने कर दिया है। हाल ही में पंचायत 4 की सफलता के बीच फैंस को ये अनोखा तोहफा मिला है।

पंचायत की Manju Devi

पंचायत में प्रधान मंजू देवी की भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया।

Neena Gupta के हॉट लुक्स

66 की नीना गुप्ता रियल लाइफ में काफी खूबसूरत और ग्लैमरस हैं। आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस के स्टाइलिश लुक्स पर।

डीप नेक लुक

नीना गुप्ता व्हाइट कलर की डीप नेक ड्रेस में सेसी नजर आ रही हैं। 66 की उम्र में भी उनका स्टाइल और फैशन दोनों कमाल का है।

लॉन्ग ड्रेस लुक

एक्ट्रेस का हर एक लुक फैंस को बेहद पसंद आता है। इस तस्वीर में उन्होंने लॉन्ग ड्रेस पहनी है, जिसके साथ जुड़ा बनाया हुआ है।

प्रिंटेड साड़ी लुक

पंचायत की मंजू देवी का साड़ी लुक भी बेहद कमाल का है। एक्ट्रेस के इस साड़ी लुक को 66 प्लस महिलाएं भी कॉपी कर सकती हैं।

मिडी ड्रेस लुक

नीना गुप्ता ने अपने लुक को स्टाइलिश और हॉट बनाने के लिए मिडी ड्रेस कैरी की है, जिसमें वह कमाल की नजर आ रही हैं।

थाई स्लिट लुक

ऑफिस पार्टी में सेसी लुक कैरी करना चाहती हैं, तो नीना के इस थाई स्लिट लुक को रीक्रिएट करना न भूलें।

नीना गुप्ता के इन लुक्स से आप भी आइडिया ले सकती हैं। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@neena_gupta)